टी20 सीरीज़ जीतने के बाद कोहली और पंत को दिया गया आराम
टीम इंडिया के बायो बबल से बाहर निकले दोनों खिलाड़ी

विराट कोहली और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 के बाद थोड़े समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक दिया गया है। वे संभवतः 24 फ़रवरी से श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में भी भाग नहीं लेंगे।
शनिवार सुबह ही कोहली और पंत ने भारतीय टीम के बायो-बबल को छोड़ दिया। दूसरे मैच में उन्होंने शानदार 52 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत को सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त मिली।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि कोहली और पंत को दिया गया ब्रेक उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें सभी फ़ॉर्मेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को समय-समय पर ब्रेक दिया जाता है। वे अब श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए उतरेंगे।
कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कोहली समय-समय पर खिलाड़ियों के वर्कलोड और मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन पर बात करते आए हैं। कोहली को इससे पहले टी20 विश्व कप के बाद टी20 सीरीज़ और पहले टेस्ट से आराम मिला था।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.