KKR में बड़ा बदलाव: चंद्रकांत पंडित नहीं रहेंगे मुख्य कोच
चैंपियन कोच की विदाई पर फ्रेंचाइज़ी ने जताया आभार, 2024 में जब KKR ने ख़िताब जीता था तो पंडित मुख्य कोच थे

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने फ्रेंचाइज़ी का साथ छोड़ दिया है। KKR ने मंगलवार शाम एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। यह क़दम IPL 2025 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया गया है, जहां वे अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहे। KKR ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बदलाव की पुष्टि की है।
पंडित के नेतृत्व में ही KKR ने आईपीएल IPL का ख़िताब अपने नाम किया था, जो KKR के साथ उनके कोचिंग करियर का सबसे बड़ा आकर्षण रहा। फ्रेंचाइज़ी ने उनके अमूल्य योगदान और टीम को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया है।
पंडित को अगस्त 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल तीन IPL सीज़न तक फैला रहा, जिसमें मिश्रित लेकिन अंततः ऐतिहासिक परिणाम देखने को मिले। उनके पहले सीज़न, यानी आईपीएल 2023 में, कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट के कारण अनुपस्थिति और नितीश राणा की कप्तानी में KKR ने अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहते हुए सीज़न का अंत किया था। यह प्रदर्शन उम्मीदों से कम था, और टीम के संयोजन तथा रणनीतियों पर सवाल उठे थे।
हालांकि, IPL 2024 का सीज़न चंद्रकांत पंडित के IPL कोचिंग करियर का स्वर्ण अध्याय साबित हुआ। अपने सख़्त अनुशासन, रणनीतिक कौशल और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने की क्षमता के लिए मशहूर पंडित ने मेंटॉर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर KKR को एक दुर्जेय शक्ति में बदल दिया। टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया और फिर फ़ाइनल में दबदबा बनाते हुए तीसरा IPL ख़िताब अपने नाम किया।
KKR ने अपने बयान में चंद्रकांत पंडित के "अमूल्य योगदान" के लिए गहरा आभार व्यक्त किया है। फ्रेंचाइज़ी ने विशेष रूप से 2024 आईपीएल चैंपियनशिप में उनके नेतृत्व और एक "मज़बूत, लचीली टीम" बनाने में उनकी मदद को सराहा है।
KKR ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "मिस्टर चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फ़ैसला किया है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में जारी नहीं रहेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं - जिसमें 2024 में KKR को टाटा IPL चैंपियनशिप में नेतृत्व करना और एक मज़बूत, लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है। उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है।
पंडित के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ही, उनकी 'मिलिट्री स्टाइल' कोचिंग के तरीक़ों को लेकर कुछ विदेशी खिलाड़ियों में सामंजस्य बिठाने में मुश्किलों की सुगबुगाहट थी। इस कथित तनाव को कम करने के लिए ही गौतम गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स में अपने दो साल के कार्यकाल के बाद मेंटॉर के रूप में KKR में लाया गया था। इस साल की शुरुआत में, नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीज़ा, जो 2023 में टीम का हिस्सा थे, ने एक पॉडकास्ट पर कहा था: "भारत में उन्हें (पंडित) एक बहुत ही मिलिट्री-टाइप कोच के रूप में जाना जाता है। वह बहुत सख़्त, बहुत अनुशासित स्वभाव के हैं।" वीज़े ने यह भी जोड़ा था कि फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट में, जहां विश्व भर के खिलाड़ी खेलते हैं, उन्हें हमेशा यह बताने की ज़रूरत नहीं होती कि उन्हें कैसा व्यवहार करना है या क्या करना है।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में पंडित का नाम सबसे सफल कोचों में शुमार है। वह विशेष रूप से मध्य प्रदेश (M.P.) की कोचिंग करते हैं, और उन्हें 2021-22 सीज़न में M.P. को पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी का ऐतिहासिक ख़िताब दिलाने का श्रेय दिया जाता है। M.P. के अलावा, उन्होंने मुंबई, विदर्भ और राजस्थान जैसी अन्य प्रमुख घरेलू टीमों को भी कोचिंग दी है और कई रणजी ट्रॉफ़ी ख़िताब जीते हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.