फ़र्ग्युसन की जगह जेमिसन न्यूज़ीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में
टीम में अब बस एकमात्र वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी मौजूद

लॉकी फ़र्ग्युसन के चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 से बाहर होने के कारण न्यूज़ीलैंड ने अपना सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ खो दिया है। फ़र्ग्युसन ने पिछले दो विश्व कप सहित 65 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनकी टीम अंतिम चार में पहुंची थी। फ़र्ग्युसन को इस महीने की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट में खेलते समय हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। काइल जेमिसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जो बुधवार को कराची में मेज़बान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी।
फ़र्ग्युसन को फ़रवरी की शुरुआत में चोट लगी जब वह डेज़र्ट वाइपर के लिए अपने चार ओवरों का पूरा कोटा पूरा किए बिना मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने सीज़न के अपने शेष दो मैच नहीं खेले और पाकिस्तान में होने वाली वनडे त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान भी नहीं खेले। फ़र्ग्युसन ने रविवार को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में तीन ओवर फ़ेंककर अपनी हैमस्ट्रिंग का परीक्षण किया। मंगलवार को वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए।
फ़र्ग्युसन दूसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्हें न्यूज़ीलैंड ने इस टूर्नामेंट में खाेया है, बेन सीयर्स भी हैमस्ट्रिंग की शिकायत के कारण परेशान हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी ऐसी परिस्थितियों में खेले जाने की उम्मीद है जो तेज़ गेंदबाज़ों के लिए कड़ी मेहनत हो सकती है। 15 से कम वनडे खेलने वाले जेमिसन विल ओ'रूर्के, जैकब डफ़ी और नेथम स्मिथ के साथ तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शामिल हो गए हैं, जिससे टीम में बचे एकमात्र वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी पर ध्यान केंद्रित हो गया है।
30 वर्षीय जेमिसन हाल ही में अपनी पीठ की चोट से उबरे हैं और 10 महीने खेल से दूर रहे हैं। हालांकि उनकी हालिया फ़ॉर्म उनके काम आ रही है। जेमिसन ने सुपर स्मैश टी20 प्रतियोगिता के दौरान अपनी फ़िटनेस साबित की। उन्होंने 12 पारियों में 5.95 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए। उस प्रदर्शन की मदद से उनकी घरेलू टीम कैंटरबरी फ़ाइनल में पहुंची। जेमिसन ने PSL डील भी हासिल कर ली है और वह इस साल के अंत में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए खेलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में न्यूज़ीलैंड प्री-टूर्नामेंट पसंदीदा टीमों में से एक है। उन्होंने उसी स्थान पर त्रिकोणीय सीरीज़ का फ़ाइनल जीता जहां वे अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, उनकी बल्लेबाज़ी की गहराई और उनके ऑलराउंडर महत्वपूर्ण क्षणों में अहम साबित होंगे। न्यूज़ीलैंड ग्रुप ए में है और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के बाद, वे 24 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश से और 2 मार्च को दुबई में भारत से खेलेंगे। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल में जाएंगी।
आप चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए चोटिल और अनुपलब्ध रहने वाले तमाम खिलाड़ियों की सूची यहां देख सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.