News

संडकैन, निसंका समेत पांच श्रीलंकाई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में शामिल

फ़्रैक्चर से सही समय पर ठीक नहीं हो पाए मदुशंका

पथुम निसंका और अशेन बंडारा  AFP/Getty Images

पथुम निसंका, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संडकैन और रमेश मेंडिस को आगामी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है, जबकि टूटी हुई कॉलरबोन से समय पर उबरने में विफल रहने के बाद लहिरू मदुशंका को पहले घोषित हुई टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्हें साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में यह चोट लगी थी।

Loading ...

संडकैन के नाम 20 टी20 मैच हैं, जबकि अन्य चार ने संयुक्त तौर पर 15 मैच खेले हैं। यह भी संभावना बहुत कम है कि इनमें से कोई भी श्रीलंका की शुरुआती एकादश में जगह बना पाएगा, हालांकि ये सभी चोटिल हुए खिलाड़ियों की जगह शामिल किए गए हैं।

संडकैन टीम में चार विशेषज्ञ स्पिनरों में से एक होंगे। उनके साथ वनिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना और प्रवीण जयविक्रमा रहेंगे।

श्रीलंका अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत नामीबिया, आयरलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ क्वालीफ़ायर के साथ करेगी। इससे पहले वे ओमान के ख़िलाफ़ सात और नौ अक्टूबर को दो टी20 भी खेलेंगे। टीम तीन अक्टूबर को ओमान के लिए उड़ान भरेगी।

Sri LankaICC Men's T20 World Cup