31 जुलाई से शुरू होगी लंका प्रीमियर लीग
फ़ाइनल सहित खेले जाएंगे कुल 24 मैच
मदुष्का बालासूर्या

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का तीसरा संस्करण 31 जुलाई से 21 अगस्त के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
Loading ...
पहले दो साल की तरह इस बार भी लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी और 24 मैच होंगे। ग्रुप मैच कोलंबो में तो प्लेऑफ़ मुक़ाबले हंबनटोटा में खेले जाएंगे।
अब तक हुए दो संस्करणों को जाफ़ना की टीम (पहले जाफ़ना स्टैलियंस और फिर जाफ़ना किंग्स) ने जीता है, दोनों बार गॉल ग्लैडिएटर्स फ़ाइनल में हारी थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.