News

धोनी : इस गेंदबाज़ी आक्रमण से हम मज़बूत हुए हैं

CSK के कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि उन्हें पावरप्ले में और गेंदबाज़ी विकल्पों की ज़रूरत थी

हां या ना: धोनी का ख़ौफ़ आज भी वैसा ही है जैसा 5-7 साल पहले हुआ करता था

हां या ना: धोनी का ख़ौफ़ आज भी वैसा ही है जैसा 5-7 साल पहले हुआ करता था

लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 30वें मुक़ाबले LSG vs CSK से जुड़े अहम सवालों पर वसीम जाफ़र का फ़ैसला

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कार्यवाहक कप्तान एमएस धोनी का मानना है कि टीम में किए गए बदलावों से उनकी टीम की गेंदबाज़ी मज़बूत हुई है।

Loading ...

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ मैच के दौरान CSK ने दो सीनियर खिलाड़ियों डेवन कॉन्वे और आर अश्विन को बाहर किया और अंशुल काम्बोज और शेख़ रशीद को मौक़ा मिला।

काम्बोज और ख़लील अहमद ने पावरप्ले में 3-3 ओवर किए और सिर्फ़ 42 रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें निकोलस पूरन (8) का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है।

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा, "हमने कुछ बदलाव किए क्योंकि हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि पहले छह ओवर हमारे लिए अच्छा जाए। हमें कुछ और गेंदबाज़ों की ज़रूरत थी। वास्तव में हम ऐश (अश्विन) पर बहुत अधिक दबाव डाल रहे थे। उन्होंने कुछ ऐसे मैचों में गेंदबाज़ी की, जहां पर स्पिनरों के लिए कुछ नहीं था, वहीं बल्लेबाज़ खुलकर खेल रहे थे।

"हमने कुछ बदलाव किए क्योंकि हम चाहते थे कि हमारे पास कुछ अतिरिक्त गेंदबाज़ रहें, जो पहले छह ओवरों में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। अगर तेज़ गेंदबाज़ पावरप्ले में रन देते हैं तो हमारे पास नूर (अहमद) हैं, जो कि इस दौरान एक ओवर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह बेहतर आक्रमण है, जो कप्तान को अधिक विकल्प देता है। मुझे लगता है कि एक गेंदबाज़ी इकाई के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं, जबकि बल्लेबाज़ी में थोड़ा और सुधार करना होगा।"

जाफ़र: धोनी सभी को फ़्लैशबैक में ले गए और CSK की जीत मुमकिन कर दी

IPL 2025 के 30वें मुक़ाबले LSG vs CSK का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र और अभिनव मुकुंद के साथ

CSK ने इस मैच में LSG को 166 रनों पर रोक दिया। LSG के कप्तान ऋषभ पंत का मानना है कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए। CSK की नई सलामी जोड़ी शेख़ रशीद और रचिन रवींद्र ने 29 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी की और जीत की नींव डाली। जिसे बाद में धोनी की बल्लेबाज़ी ने और आसान बना दिया।

गेंदबाज़ी पावरप्ले की तरह बल्लेबाज़ी पावरप्ले में भी CSK संघर्ष कर रही थी और धोनी ने पिछले मैच के बाद कहा था कि इस बल्लेबाज़ी लाइन अप से पहले छह ओवरों में 60 रनों की उम्मीद हम नहीं कर सकते। सोमवार को CSK ने पहले छह ओवरों में 59 रन बनाए।

धोनी ने कहा, "हमें बल्लेबाज़ी में वह शुरुआत नहीं मिल रही थी, जैसा कि हम चाहते थे। ग़लत समय पर विकेट गिरने से भी हमें नुक़सान हो रहा था। हालांकि चेन्नई की विकेट थोड़ी धीमी है और हमने अपने अधिकतर मैच उधर ही खेले हैं।"

"जो हमने बाहर मैच खेले हैं, वहां पर हमारी बल्लेबाज़ी ने थोड़ा अच्छा किया है। हमें उन पिचों पर खेलने की ज़रूरत है, जो थोड़े अच्छे हैं। इससे बल्लेबाज़ों को अपनी शॉट खेलने में आज़ादी होती है। लेकिन आपको इसके साथ विकेट को भी देखना होगा। कोई ऐसा शॉट ना खेलें, जो कि उस विकेट के लिए उपयुक्त ना हो।"

MS DhoniDevon ConwayRavichandran AshwinAnshul KambojKhaleel AhmedRishabh PantShaik RasheedRachin RavindraLucknow Super GiantsChennai Super KingsIndiaLSG vs CSKIndian Premier League