News

लैंगर : 90 से 95 फ़ीसदी तक फ़िट हैं मयंक यादव

LSG के मुख्य कोच को उम्मीद है कि आवेश ख़ान और आकाश दीप की तरह मयंक भी जल्द ही वापसी करेंगे

तिलक के रिटायर्ड आउट होने के बावजूद बाबा बांगर ने क्यों किया उन्हें पास ?

तिलक के रिटायर्ड आउट होने के बावजूद बाबा बांगर ने क्यों किया उन्हें पास ?

संजय बांगर के साथ देखिए LSG v MI के मैच का रिपोर्ट कार्ड

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ रोचक जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में लगातार रिकवर कर रहे हैं और 90 से 95 फ़ीसदी तक फ़िट हैं।

Loading ...

लैंगर ने कहा कि उन्होंने बैक और टो इंजरी से रिकवर कर रहे मयंक का एक वीडियो देखा है। हालांकि उन्हें मयंक की जल्द वापसी की तो उम्मीद है लेकिन लैंगर ने इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं बताया।

लैंगर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "मुझे इतना पता है कि वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैंने कल (गुरुवार को) उनका एक वीडियो भी देखा था। मयंक 90 से 95 फ़ीसदी की ताक़त के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं। मयंक पूरी ताकत के साथ दौड़ रहे हैं और यह IPL और भारतीय क्रिकेट दोनों के लिए अच्छा है। हमने पिछले साल ही देखा था कि उन्होंने किस तरह का प्रभाव छोड़ा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई अन्य गेंदबाज़ ऐसा है जिसने मयंक से तेज़ गेंदबाज़ी की है, इसीलिए उनकी इतनी चर्चा भी हो रही है।

वह लगातार बेहतर कर रहे हैं और कल NCA में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी भी की NCA ने काफ़ी अच्छा काम किया है और उनकी वजह से ही आवेश ख़ान और आकाश दीप हमारे दल के साथ जुड़ पाए। इसलिए वह प्रशंसा के पात्र हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही मयंक भी हमारे साथ होंगे।"

हां या ना: तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने में MI ने देर कर दी

लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 16वें मुक़ाबले LSG v MI से जुड़े अहम सवालों पर संजय बांगर का फ़ैसला

पिछली बार जब लैंगर ने मयंक को लेकर अपडेट दिया था तब उन्होंने उम्मीद जताई थी कि मयंक टूर्नामेंट के अंतिम चरण में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। मयंक पीठ की चोट से समय पर रिकवर कर ही रहे थे लेकिन उनकी वापसी में एक से दो हफ़्ते के विलंब और तय हो गया जब उनका पैर बेड से टकराने से चोटिल हो गया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पैर की उंगली में इन्फ़ेक्शन हो गया।

IPL 2025 की शुरुआत में LSG के गेंदबाज़ी आक्रमण में काफ़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी क्योंकि मोहसिन ख़ान, आवेश, आकाश दीप और मयंक चोट से रिकवर कर रहे थे। टूर्नामेंट के उनके पहले मैच से पहले मोहसिन के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ लिया। इसके बाद आवेश और आकाश दीप LSG के दल के साथ जुड़े।

ठाकुर LSG की दोनों जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं और उन्होंने चार मुक़ाबलों में सात विकेट हासिल किए हैं। MI के ख़िलाफ़ एक क़रीबी मुक़ाबले में जब MI को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में 29 रनों की ज़रूरत थी तब ठाकुर ने 19वां ओवर करते हुए मात्र सात रन दिए।

शुक्रवार को आकाश दीप ने इस सीज़न अपना पहला मुक़ाबला खेला और उन्होंने 46 रन देकर एक विकेट निकाला। आवेश ने अब तक तीन मैच खेले हैं लेकिन वह काफ़ी महंगे साबित हुए हैं और उनके नाम अब तक दो विकेट हैं।

Justin LangerMayank YadavLucknow Super GiantsLSG vs MIIndian Premier League