News

LSG के लिए आख़िरी मौक़ा, RCB की नज़र प्लेऑफ़ की मुहर पर

RCB ने अब तक अपने सभी बाहरी मैचों को जीता है, अगर वह LSG को हराते हैं तो वह 18 अंक तक पहुंच जाएंगे

Rishabh Pant का फ़ॉर्म में आना LSG के लिए बेहद अहम है  BCCI

IPL 2025 में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में एक हाई-वोल्टेज मुक़ाबला खेला जाएगा, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अगर LSG को इस मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा, तो उनकी प्लेऑफ़ की उम्मीदें पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी। वहीं RCB के लिए एक जीत प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर देगी, और उनके कुल अंक 18 हो जाएंगे। फ़िलहाल RCB का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, क्योंकि इस सीज़न में उन्होंने अब तक सभी छह अवे (बाहरी मैदान पर खेले गए) मैच जीते हैं। उन्होंने कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली जैसे कठिन मैदानों पर जीत हासिल की है।।

Loading ...

LSG vs RCB - पिच रिपोर्ट

IPL 2024 से यहां अब तक कुल 12 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर 180/7 रहा है। अब तक का सबसे छोटा स्कोर जिसे डिफेंड किया गया है वह 163 रन है, जबकि सबसे बड़ा लक्ष्य जो सफलतापूर्वक चेज़ किया गया है, वह 197 रन रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जब पहली पारी का स्कोर 180 से कम रहा, तो ऐसे 7 में से 6 मैचों में दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि इकाना की पिच पर रन चेज़ करना अक्सर फायदेमंद साबित होता है।

हालांकि यह मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। उम्मीद है कि यह थोड़ी सी दोहरी गति वाला पिच हो सकता है। साथ ही स्पिनरों को मदद मिल सकती है।

टीम न्यूज़

LSG की टीम की तरफ़ से फ़िलहाल किसी भी खिलाड़ी के अनुपलब्ध या चोटिल होने की ख़बर नहीं है। उम्मीद है कि एक बार फिर से वह उसी प्लेइंग XII के साथ मैदान पर उतरेंगे और कोई बदलाव नहीं करेंगे।

संभावित प्लेइंग XII - मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश ख़ान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई

RCB की टीम में चोटिल देवदत्त पड़िक्कल की जगह पर मयंक अग्रवाल या मनोज भांडगे को शामिल किया जा सकता है। साथ ही अगर जोश हेज़लवुड चयन के लिए उपलब्ध रहे तो वह प्लेइंग XII में वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनको लेकर अभी तक कोई ख़बर नहीं आई है।

संभावित प्लेइंग XII - जेकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल / मनोज भांडगे , रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड / लुंगी एनगिडी, यश दयाल