राहुल: बिश्नोई को लाने में देर कर दी, हमें 20 रन और बनाना चाहिए था
बिश्नोई ने अपना पहला ओवर पारी के 16वें ओवर में फेंका था

केएल राहुल का कहना है कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) को अपने स्कोर को बड़ा बनाने में असफल रहने के कारण राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा है।
मैच के बाद होस्ट ब्राडकास्टर से राहुल ने कहा, "हमने 20 रन कम बनाए। हमें एक अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी लेकिन हूडा और मेरी साझेदारी ने टीम को दोबारा पटरी पर लाने का काम किया था।"
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG ने 11 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन राहुल और हूडा के बीच हुई 62 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी ने टीम की वापसी कराई। हूडा 31 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल ने बल्लेबाज़ी जारी रखी थी। राहुल अंतिम ओवरों में फ़िनिशिंग टच नहीं दे पाए और 18वें ओवर में आउट हो गए। LSG ने अंतिम तीन ओवरों में केवल 25 रन ही बनाए थे।
राहुल ने कहा, "जब हम सेट थे तो वही समय था कि यदि हूडा ने 20 और रन बना दिए होते या फिर मैंने ही 20 और रन बना दिए होते तो शायद हम 220 पर पारी समाप्त करते। हम देख रहे हैं कि जिस तरह के मैच हो रहे हैं उसमें बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ों के लिए अतिरिक्त करने की जरूरत है। अंतिम ओवरों में RR ने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन हमें 20-25 रन और बनाने के लिए जोर लगाना चाहिए था।"
RR ने स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन LSG ने जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को कम अंतराल में आउट करते हुए उनका स्कोर 78/3 कर दिया था। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बुलाए गए अमित मिश्रा ने सीज़न के अपने पहले मैच की चौथी गेंद पर पराग को आउट किया। 15 ओवर की समाप्ति होने तक क्रुणाल पांड्या अपने चारों ओवर फेंक चुके थे, लेकिन 16वें ओवर तक टीम के मुख्य स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंदबाज़ी का मौक़ा ही नहीं मिला था। जब बिश्नोई को लाया गया तब RR को जीत के लिए पांच ओवर में 53 रन बनाने थे।
राहुल ने बिश्नोई को इतनी देर में लाने पर कहा, "मिश्रा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और हम पहले मैच से ही उन्हें इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं। आज वो दिन था जब हमें लगा कि बीच के ओवरों में वह प्रभावशाली हो सकते हैं क्योंकि बाउंड्री बड़ी है और वह धीमी गेंद डालते हैं। हम बिश्नोई को अंत में इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे थे। हालांकि, जब एक बार रन बनने लगे तो उन्होंने विकेट गंवाने के बाद भी हमारे गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।"
"तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उन्होंने गति का अच्छा इस्तेमाल किया और मुझे बिश्नोई को लाने का सही समय ही नहीं मिला। मुझे लगता है कि जब मैं उन्हें लाया तो काफ़ी देर हो चुकी थी। प्लान था कि उन्हें अंत के लिए रोकना है और यदि पॉवेल या हेटमायर आएं तो उनके ख़िलाफ़ उनका इस्तेमाल किया जाए।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.