News

चोटिल शिवम मावी IPL 2024 से बाहर

LSG के तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीज़न एक भी मैच नहीं खेला था

इस सीज़न एक भी मैच नहीं खेले थे शिवम मावी  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी चोटिल होने के बाद IPL 2024 से बाहर हो गए हैं।

Loading ...

फ़्रैंचाइज़ी द्वारा इंस्‍टाग्राम वीडियो पोस्‍ट में मावी ने चोट कहां लगी है बिना बताए बताया, "मैं टूर्नामेंट को बहुत याद करूंगा। मैं यहां पर चोट के बाद आया था और सोचा था कि अपनी टीम के लिए मैच खेलूंगा और अच्‍छा करूंगा। लेकिन दुर्भाग्‍य से चोटिल होने की वजह से मुझे टूर्नामेंट छोड़ना होगा।"

"क्रिकेटर को इसके लिए मानसिक तौर पर मज़बूत होना पड़ता है। अगर आपको चोट लगी है तो आपको यह देखने की ज़रूरत है कि वापसी के लिए क्‍या किया जा सकता है, आपको किन चीज़ों का ख्‍़याल रखना है।"

मावी को LSG ने इस साल की नीलामी में 6.4 करोड़ में ख़रीदा था और वह अगस्‍त 2023 में पिछला प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट खेले थे।

LSG अभी अंक तालिका में तीन मैच में दो को जीतकर चौथे स्‍थान पर है। मावी इन तीनों ही मैचों में नहीं खेले थे।

मावी ने कहा, "हमारी बहुत अच्‍छी टीम है, मैं टीम के लिए बाहर से चीयर करूंगा और उम्‍मीद है कि हम जीतेंगे।"

LSG ने अभी उनकी जगह किसी को नहीं चुना है। उनके पास मैट हेनरी, शमार जोसेफ़, मोहसिन ख़ान, मयंक यादव, यश ठाकुर, अरशद ख़ान और युद्धवीर सिंह के तौर पर तेज़ गेंदबाज़ी विकल्‍प हैं।

Shivam MaviLucknow Super GiantsIndian Premier League