News

मनोज प्रभाकर ने नेपाल के कोच पद से इस्तीफ़ा दिया

उनका कार्यकाल सिर्फ़ चार महीने का रहा

एक अभ्यास सत्र के दौरान प्रभाकर (फ़ाइल फ़ोटो)  Mid-Day

पूर्व भारतीय हरफ़नमौला मनोज प्रभाकर ने नेपाल के मुख्य कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसी साल अगस्त में उनकी नियुक्ति हुई थी। उनके कार्यकाल के दौरान नेपाल ने पांच टी20 और सात वनडे मैच खेले। इस दौरान नेपाल ने केन्या दौरे पर टी20 सीरीज़ में 3-2 और वनडे सीरीज़ में 3-0 से जीत दर्ज की। यूएई के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ में भी टीम ने 2-1 की जीत दर्ज की।

Loading ...

हालांकि वनडे सुपर लीग के मुक़ाबले में टीम को स्कॉटलैंड से दो और नामीबिया से एक हार का सामना करना पड़ा और टीम विश्व कप सुपर लीग 2 की अंक तालिक़ा में नीचे से दूसरे स्थान पर है।

प्रभाकर ने 1984 से 1996 के बीच भारत के लिए 39 टेस्ट और 130 वनडे खेले हैं। उन्होंने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की टीमों की कोचिंग भी की है।

दिल्ली ने 2008 में जब रणजी ट्रॉफ़ी जीती थी तब प्रभाकर दिल्ली के गेंदबाज़ी कोच थे। इसके बाद वह 2015-16 के बीच अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ी कोच थे।

Manoj PrabhakarNepalIndiaICC Men's Cricket World Cup League 2