News

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने अचानक लिया वनडे प्रारूप से संन्यास

स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफ़ी दल और श्रीलंका दौरे का हिस्सा थे

स्टॉयनिस 2023 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे  Associated Press

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने वनडे क्रिकेट से आश्चर्यजनक रूप से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है और इसी के साथ उन्होंने अपने आपको चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर कर लिया है।

Loading ...

35 वर्षीय स्टॉयनिस अब सिर्फ़ T20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और वह अब भी इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने 71 वनडे में 26.69 की औसत से 1495 रन बनाने के साथ-साथ 48 विकेट भी लिए हैं। उनके नाम वनडे में एक शतक और छह अर्धशतक हैं।

स्टॉयनिस ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे खेलने की यात्रा बहुत बेहतरीन रही है और मैं हरे व सुनहरे जर्सी में बिताए गए हर पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की इस यात्रा को मैं ज़िंदगी भर संजोकर रखूंगा। यह आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह वनडे प्रारूप से अलग होने का सही समय है। मैं अब अपने करियर के अगले अध्याय पर ध्यान केंद्रित कर सकूंगा। मैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान जा रहे अपने लड़कों (टीम) को घर से ही चीयर करूंगा।"

स्टॉयनिस 2023 वनडे विश्व कप विजेता दल के सदस्य थे और उन्होंने कुछ मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि विश्व कप के बाद से उन्होंने सिर्फ़ एक वनडे मैच खेला था और उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का केंद्रीय अनुबंध भी नहीं मिला था। लेकिन उन्हें चोटिल कैमरन ग्रीन की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस ट्रॉफ़ी दल में जगह मिली थी।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड ने स्टॉयनिस को पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलियाई वनडे दल का एक महत्वपूर्ण सदस्य बताया और उनके वनडे करियर के लिए बधाई दी।

इस घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपनी चैंपियंस ट्रॉफ़ी दल में कुछ बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। पीठ की चोट के कारण एक और तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि ग्रीन भी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। वहीं पैट कमिंस और जॉश हेज़लवुड की भी फ़िटनेस पर संदेह है।

Marcus StoinisAustraliaICC Champions Trophy