News

चोटिल उंगली का स्कैन कराएंगे स्टॉयनिस

के एल राहुल ने कहा है कि कुछ दिनों के ब्रेक ने हमें गुजरात के ख़िलाफ़ मिली हार से उबरने का मौक़ा दिया

एक गेंद को अपने फॉलो थ्रो में रोकने के दौरान स्टॉयनिस की उंगली में चोट लग गई थी  BCCI

गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि उनकी टीम कैसे हारी। हालांकि उस हार से वापसी करते हुए लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

Loading ...

गुजरात के ख़िलाफ़ हुए मैच के बाद लखनऊ के पास छह दिनों का ब्रेक था। राहुल के अनुसार इस ब्रेक ने खिलाड़ियों को उस हार से उबरने का पर्याप्त समय दिया, जिससे उन्हें वापसी करने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, " पिछले मैच में मिली हार से एक टीम के तौर पर हम काफ़ी निराश थे। हालांकि उसके बाद हमारे पास तीन या चार दिनों का ब्रेक था। हर खिलाड़ी को थोड़ा ब्रेक लेने का मौक़ा मिला। इस मैच में हम एक फ्रेश माइंड सेट के साथ आए। साथ ही हमें आज के मैच में पूरी तरह से पता था कि हम किस तरह से बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं।"

राहुल ने जिस मानसिकता की बात की, उनकी टीम ने ठीक उसी मानसिकता के साथ बल्लेबाज़ी भी की। काइल मेयर्स, अयुष बदोनी, मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन सभी बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 257 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जावाब में पंजाब की टीम सिर्फ़ 201 रन ही बना पाई।

स्टॉयनिस ने इस मैच में 40 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली और गेंद के साथ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, पंजाब के कप्तान शिखर धवन को पहले ही ओवर में आउट कर दिया। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया। हालांकि उनके स्पेल के दूसरे ओवर के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए अपने फॉलो थ्रो में एक गेंद को रोकने के प्रयास स्टॉयनिस की उंगली में चोट लग गई। उसके बाद वह काफ़ी दर्द में नज़र आ रहे थे और फ़ील्ड से बाहर भी चले गए।

स्टॉयनिस ने कहा, "अगर यह चोट नहीं लगी होती तो यह (प्लेयर ऑफ़ द मैच) और भी अच्छा हो सकता था। बाद में मैं अपनी उंगली का स्कैन करवाऊंगा। यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी थी। हम सोच रहे थे कि किस तरह से हम इसका फ़ायदा उठा सकते हैं। मैं कहीं से भी 250 रनों के स्कोर के बारे में नहीं सोच रहे थे। हम बस पार्टनरशिप बनाने के बारे में सोच रहे थे। बदोनी एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई अच्छे शॉट्स खेले। हम दोनों बस वहां से सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना चाह रहे थे।"

इस आईपीएल में यह पहली बार था, जब स्टॉयनिस चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। अभी तक वह पांचवें और छठे स्थान पर बल्लेबाज़ी करते थे। उन्हें कभी भी ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए भेजने के बारे में नहीं सोचा गया। इसके अलावा उन्होंने पांच विकेट लिए हैं। हालांकि स्टॉयनिस के अनुसार उनकी गेंदबाज़ी लखनऊ की पिच पर ज़्यादा कारगर है।

"मैंने अपने करियर में अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाज़ी की है। निचले क्रम में बल्लेबाज़ी में मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है, उसका मैं काफ़ी आनंद लेता हूं। साथ ही गेंदबाज़ी में भी मुझे पहले ओवर में गेंद डालना होता है। कई बार अंतिम ओवर भी करता हूं। टीम को जिस तरह की भी ज़रूरत है, उसको पूरा कर के मैं काफ़ी ख़ुश हूं।"

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।