दूसरे टेस्ट में मार्क वुड इंग्लैंड के एकादश में शामिल
लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच था

गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के एकादश में मार्क वुड की वापसी हुई है।
वुड लॉर्ड्स टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने पांच मैच खेले थे लेकिन सिर्फ़ तीन विकेट ही हासिल कर पाए थे। इस सीज़न उन्होंने डरहम के लिए कोई प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेला है।
हालांकि इस साल भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने वाले वुड एक बार फिर इंग्लैंड के एकादश में शामिल कर लिए गए हैं। इसका मतलब है कि मैथ्यू पॉट्स और डिलन पेनिंगटन को अपनी बारी के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा।
पॉट्स ने 2022 और 2023 की अवधि में छह टेस्ट खेलकर 23 विकेट चटकाए थे। जबकि पेनिंगटन को अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार है। लॉर्ड्स में बेहतरीन डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन एक बार फिर अपने इस प्रदर्शन को दोहराने की मंशा से उतरेंगे। जबकि पहले मैच में गेंद से कुछ ख़ास प्रदर्शन ना कर पाने वाले शोएब बशीर को एकादश में एक बार फिर जगह दी गई है। लॉर्ड्स टेस्ट, इंग्लैंड में उनका पहला टेस्ट था।
इंग्लैंड का एकादश : ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मार्क वुड
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.