मैथ्यू मॉट ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच के पद से दिया इस्तीफ़ा
मार्कस ट्रेसकॉथिक अंतरिम तौर पर मॉट की जगह लेंगे

मैथ्यू मॉट ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
मॉट के चार वर्षीय कार्यकाल के समापन में अभी आधी अवधि बची हुई थी। उनके कार्यकाल में इंग्लैंड को 2022 के T20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल हुई थी। हालांकि इंग्लैंड की टीम 2023 में हुए वनडे विश्व कप में अपना ख़िताब बचाने में असफल हो गई, जहां इंग्लैंड की टीम को नौ में से सिर्फ़ तीन मैचों में ही जीत हासिल हो पाई।
अंतरिम तौर पर मॉट की जगह मार्कस ट्रेसकॉथिक लेंगे जो कि इस समय सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं। सितंबर में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन T20I और पांच वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।
रविवार को मॉट की भेंट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रबंध निदेशक रॉब की से हुई थी। यह भेंट पिछले नौ महीने में टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट के संबंध में हुई थी।
मॉट ने कहा, "मुझे इंग्लैंड की पुरुष टीम को कोचिंग देने का गर्व है। पिछले दो वर्षों में हमने सफलता हासिल करने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। T20 वर्ल्ड कप 2022 सहित इस पूरी अवधि में टीम ने जिस तरह जुनून और जोश के साथ इस खेल को खेला, उस पर मुझे गर्व है। मैं खिलाड़ियों, मैनेजमेंट और ECB सबका समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"
मॉट ने मई 2022 में कोच का पद संभाला था और उनके कार्यकाल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान को सीमित ओवरों में हराया। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि हाल ही में T20 वर्ल्ड कप अभियान, जिसमें सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को भारत के हाथों हार मिली, वह मॉट के इस्तीफ़े की बड़ी वजह बना है।
की ने कहा कि मॉट के पूर्णकालिक रिप्लेसमेंट की ख़ोज जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि तब तक सीमित ओवरों के कप्तान जॉस बटलर और ट्रेसकॉथिक की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम को स्थिरता मिलेगी।
सीमित ओवरों का अगला कोच बनने की दौड़ में ऐंड्र्यू फ़्लिनटॉफ़, माइक हसी और कुमार संगकारा का नाम चल रहा है। हसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा भी थे। इस दौड़ में इंग्लैंड के पूर्व विश्व विजेता कप्तान ओएन मॉर्गन का नाम भी चल रहा था लेकिन वह ख़ुद इन अटकलों को ख़ारिज कर चुके हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.