मयंक यादव को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में किया गया शामिल
मयंक के अलावा नीतिश कुमार रेड्डी को भी भारतीय टीम में पहली बार मौक़ा दिया गया है

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली T20I सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी पहली बार शामिल किया गया है। इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर भारत के वनडे और T20 में शामिल किए गए हर्षित राणा को फिर से बुलावा आया है। इसके अलावा भारत के 15 सदस्यीय टीम में वरूण चक्रवर्ती की भी वापसी हुई है। भारत छह अक्तूबर से बांग्लादेश केे ख़िलाफ़ कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में तीन मैचों T20I सीरीज़ खेलेगा।
भारत फ़िलहाल बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेल रहा है। इसके बाद 16 अक्तूबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक और टेस्ट सीरीज़ है। इन दोनों टेस्ट सीरीज़ के बीच इस T20I सीरीज़ का आयोजन हो रहा है। शायद इसी कारण से भारत के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।
IPL 2024 के दौरान मयंक ने अपनी तेज़ गति से सबको काफ़ी प्रभावित किया था। उन्होंने उस दौरान 156.7 किमी/घंटा की गति से भी गेंदबाज़ी की थी। हालांकि उन्हें सीज़न के बीच ही कई चोटों का सामना करना पड़ा और वह पूरा IPL नहीं खेल पाए। उस सीज़न के दौरान मयंक सिर्फ़ चार ही मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने 6.99 की इकॉनमी और 12.14 की औसत से सात विकेट झटके थे।
वहीं नीतिश कुमार रेड्डी भी IPL 2024 के दौरान अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की नज़र में आए। उन्होंने उस सीज़न 13 मैचों में 303 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल था। इसके अलावा उन्हें गेंदबाज़ी का थोड़ा कम मौक़ा मिला था, लेकिन उन्होंने अपने कुल 13.1 ओवर की गेंदबाज़ी में तीन विकेट भी झटके थे।
वरूण चक्रवर्ती क़रीब तीन साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। भारतीय T20 टीम में सबसे पहले उन्हें 2021 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20I में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें UAE में आयोजित T20 विश्व कप में भी मौक़ा मिला लेकिन वहां वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर हैं। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ट्रॉफ़ी जीतने में सफल रही थी और वरूण ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीज़न KKR की तरफ़ से सबसे अधिक (21) विकेट झटके थे और पूरे टूर्नामेंट में हर्षल पटेल (24 विकेट) के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
प्रमुख खिलाड़ियों के मिले आराम के कारण भारत के T20 टीम में अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और और जितेश शर्मा को टीम में मौक़ा मिला है। टीम में किसी भी उप कप्तान को नामित नहीं किया गया है। टीम के अन्य नियमित सदस्यों में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
अगर टीम के तेज़ गेंदबाज़ी समूह की बात की जाए तो मयंक और राणा अर्शदीप का साथ देंगे। इसके अलावा उन्हें हार्दिक पंड्या का भी सहयोग मिलेगा।
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतिश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, वरूण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह
तीन T20 मैच क्रमशः 6, 9 और 12 अक्तूबर को ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.