अगले 12 महीनों के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान बने मेहदी हसन मिराज़
वह बतौर कप्तान शान्तो की जगह लेंगे और उनका कार्यकाल श्रीलंका के ख़िलाफ़ अगले महीने होने वाली सीरीज़ से शुरू होगा

मेहदी हसन मिराज़ अगले 12 महीनों के लिए बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान बने हैं और वह नजमुल हुसैन शान्तो की जगह लेंगे। मेहदी का कार्यकाल श्रीलंका के ख़िलाफ़ अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से शुरू होगा।
मेहदी को कप्तान बनाए जाने से अब तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश के अलग-अलग कप्तान हैं, शान्तो टेस्ट कप्तान बने हुए हैं और लिटन दास बांग्लादेश के T20I कप्तान हैं।
कप्तान नियुक्त किए जाने पर मेहदी ने कहा, "बोर्ड ने मुझमें जो विश्वास जताया है वो मेरे लिए गर्व की बात है। देश की कप्तानी करना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मुझे इस टीम पर पूरा विश्वास है और हमारे पास ऐसे योग्य खिलाड़ी हैं जो निर्भीक खेल खेलना जानते हैं। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से उम्मीद करता हूं कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ क्रिकेट खेलेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।"
पिछले साल शान्तो के चोटिल होने के बाद मेहदी ने चार वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी की थी, जिसमें एक मैच अफ़ग़ानिस्तान और तीन मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ था और बांग्लादेश को चारों मैच में हार मिली थी। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भी मेहदी ने कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी और बांग्लादेश जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल हुआ था।
मेहदी ने अब तक बांग्लादेश के लिए कुल 105 वनडे खेले हैं और वह बांग्लादेश के लिए 1000 वनडे रन और 100 विकेट चटकाने वाले केवल चौथे खिलाड़ी हैं।
मेहदी की नियुक्ति 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भी की गई है। बांग्लादेश इस समय 10वें स्थान पर है और उन्हें वर्ल्ड कप में स्वत: प्रवेश पाने के लिए शीर्ष आठ में रहना ज़रूरी है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.