Features

आंकड़े - भारत और रोहित के लिए 2024 का दुखद अंत

MCG में भारत की हार ने 2024-25 को टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे ख़राब सत्रों में से एक बना दिया

Rohit Sharma एक और बार सस्‍ते में आउट होकर पवेलियन लौटे  Associated Press

5 - 2024-25 में भारतीय टीम को पांच हार मिली, जिससे उन्‍होंने 1999-2000 के अपने एक सीज़न में सबसे अधिक हार के रिकॉर्ड की बराबरी की। सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा अकेले भारतीय कप्‍तान हैं, जिन्‍हें एक सीज़न पांच हार मिली।

Loading ...

6 - 2024 में भारतीय टीम 6 बार 160 रनों से कम के स्‍कोर पर आउट हुआ जो एक कैलेंडर ईयर में 1952 और 1959 के बाद संयुक्‍त तौर पर सबसे अधिक है।

2014-15 - ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पिछली बार 2014-15 में भारत के ख़‍िलाफ़ एक सीरीज़ में एक से अधिक टेस्‍ट जीती थी। तब से ऑस्‍ट्रेलिया अभी तक भारत के ख़‍िलाफ़ 2-1 से चार टेस्‍ट सीरीज़ हारा है।

3 - एक टेस्‍ट की दो दोनों पारियों में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए तीन खिलाड़‍ियों ने 40 से अधिक स्‍कोर और तीन या उससे अधिक विकेट दोनों पारियों में लिए हैं। ज्‍़यॉर्ज गिफ‍िन ने 1894 में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ सिडनी टेस्‍ट में, ऐलन डेविडसन ने 1960 में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ ब्रिसबेन टेस्‍ट में और अब पैट कमिंस ने MCG में भारत के ख़‍िलाफ़ ऐसा किया। केवल 14 खिलाड़‍ियों ने एक टेस्‍ट मैच में ऐसा किया है।

1007 - छठा विकेट गिरने के बाद इस टेस्‍ट में दोनों टीमों ने 1007 गेंद खेली हैं। 1998 से ऐसा केवल एक बार 2014 नॉटिंघम में इंग्‍लैंड और भारत ने ऐसा किया जब 1066 गेंद खेली गई थी।

10.93 - 2024-25 सीज़न में रोहित शर्मा ने आठ टेस्‍ट मैच की 15 पारियों में 10.93 की औसत से रन बनाए हैं। यह एक टेस्‍ट सीज़न में कम से कम 15 पारियां खेलने वाले शीर्ष सात बल्‍लेबाज़ों में सबसे न्‍यूनतम है।

रोहित उन 15 में से 10 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यह एक सीज़न में शीर्ष सात बल्‍लेबाज़ों में सर्वाधिक है।. विराट कोहली 2024-25 सीज़न में नौ बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, वह नंबर दो पर आते हैं।

14.92 - जसप्रीत बुमराह का 2024 में 14.92 का गेंदबाज़ी औसत रहा, जो एक साल में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ है। इमरान ख़ान ने 1982 में 13.29 की औसत से 62 विकेट और सिडनी बर्न्‍स ने 1912 में 14.14 की औसत से 61 विकेट लिए थे।

 ESPNcricinfo Ltd

1478 - यशस्‍वी जायसवाल ने 2024 में 1478 रन बनाए, यह 2010 में सचिन तेंदुलकर के 1562 रनों के बाद भारत के लिए एक साल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है।

2 - MCG टेस्‍ट में दो मेहमान बल्‍लेबाज़ों ने दोनों पारियों में 80 से अधिक रन बनाए हैं। हर्बट सटक्‍ल‍िफ़े ने 1925 और जायसवाल ने 2024 में ऐसा किया। जायसवाल मेलबर्न टेस्‍ट में दोनों पारियों में 80 से अधिक रन बनाने वाले कुल मिलाकर सातवें बल्‍लेबाज़ बने।

IndiaAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of AustraliaICC World Test Championship

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं।