News

ग्रुप 2: भारत की सेमीफ़ाइनल उम्मीदें टिकी अफ़ग़ानिस्तान पर

अपने अंतिम मैच से पहले भारत के पास नेट रन रेट का गणित होगा लेकिन उसके लिए पहले न्यूज़ीलैंड का हारना है ज़रूरी

भारत ने स्कॉटलैंड को क़रारी शिकस्त देकर कप्तान कोहली को दिया बर्थडे गिफ़्ट

भारत ने स्कॉटलैंड को क़रारी शिकस्त देकर कप्तान कोहली को दिया बर्थडे गिफ़्ट

रोहित-राहुल ने ज़बरदस्त पिटाई की और महज़ 6.3 ओवर में मैच को जीतकर तीसरे पायदान पर कब्ज़ा किया

81 गेंदें शेष रहते स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत ग्रुप 2 से दूसरे सेमीफ़ाइनल स्थान के लिए अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के साथ-साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। इस जीत से उसके नेट रन रेट में भारी बढ़ोतरी हुई है लेकिन अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसे अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की हार की कामना करनी होगी। आइए देखते हैं कि उस दूसरे सेमीफ़ाइनल स्थान को अपने नाम करने के लिए इन तीन टीमों को क्या करना होगा।

Loading ...

भारत
मैच - 4, अंक - 4, नेट रन रेट - 1.619, बचा हुआ मैच - बनाम नामीबिया

सिर्फ़ दो मैचों में भारत का नेट रन रेट -1.069 से बढ़कर 1.619 हो गया है। हालांकि अब भी क्वालीफाइंग का मौक़ा पाने के लिए उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड के मैच हारने की आवश्यकता है। अगर अफ़ग़ानिस्तान वह मैच जीत जाता है, तो भारत के पास अपने शानदार नेट रन रेट के कारण सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने का अच्छा मौक़ा है।

उदाहरण के तौर पर, अगर अफ़ग़ानिस्तान पहले बल्लेबाज़ी कर 160 रन बनाती है और न्यूज़ीलैंड को 30 रनों से मात देती है, तो भारत को नेट रन रेट में उनसे आगे रहने के लिए नामीबिया के ख़िलाफ़ 21 रनों से जीत दर्ज करनी होगी। और क्योंकि भारत सोमवार को ग्रुप का आख़िरी मैच खेलेगा, उससे पता चल जाएगा कि क्वालीफ़ाई करने के लिए उसे क्या करने की ज़रूरत है। हालांकि अगर न्यूज़ीलैंड अपना अंतिम मैच जीत जाता है तो भारत बाहर हो जाएगा।

भारत की उम्मीदें अफ़ग़ानिस्तान पर टिकी हुई है  AFP/Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान
मैच - 4, अंक - 4, नेट रन रेट - 1.481, बचा हुआ मैच - बनाम न्यूज़ीलैंड

पिछले दो मैचों में भारत की बड़ी जीत ने अफ़ग़ानिस्तान के टॉप चार में जाने की संभावना को कम कर दिया है। जैसा कि पहले बताया गया है, अगर वह न्यूज़ीलैंड को 30 रनों से भी शिकस्त देता है, फिर भी भारत के लिए जीत का अंतर काफ़ी मामूली होगा। लेकिन यदि अफ़ग़ानिस्तान 160 रन बनाने के बाद 60 रनों से न्यूज़ीलैंड को हराता है, तो भारत को उनसे आगे निकलने के लिए नामीबिया को 48 रनों से हराना होगा। और क्योंकि भारत अपना मैच सबसे आख़िर में खेलेगा, उसे सारे समीकरण पता होंगे। उनके आगे बढ़ने के लिए उन्हें न्यूज़ीलैंड को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि नामीबिया भारत के ख़िलाफ़ एक उलटफेर करें।

न्यूज़ीलैंड
मैच - 4, अंक - 6, नेट रन रेट - 1.277, बचा हुआ मैच - बनाम अफ़ग़ानिस्तान

न्यूज़ीलैंड के लिए नेट रन रेट चिंता का विषय नहीं है। अगर वे हार जाते हैं, तो उनका नेट रन रेट अफ़ग़ानिस्तान से नीचे रहेगा, और वे निश्चित रूप से बाहर हो जाएंगे। हालांकि अगर वह जीत जाता है, तो वह आठ अंकों पर पहुंच जाएगा जहां भारत नहीं पहुंच सकता।

न्यूज़ीलैंड को पांच दिनों में तीन अलग-अलग मैदानों पर मैच खेलने की चुनौती से भी जूझना होगा, जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने अबू धाबी में ही अपने पिछले दो मैच खेले हैं।

AfghanistanIndiaNew ZealandICC Men's T20 World Cup

एस राजेश (@rajeshstats) ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।