Features

ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड चेज़ से टूटा पाकिस्तान के यूएई जीत का सिलसिला

रिज़वान बने साल के पहले टी20 हज़ारी

स्टॉयनिस और वेड ने ऑस्ट्रेलिया को फ़ाइनल में पहुंचाया  Getty Images

16- लगातार 16 जीतों के बाद यूएई में पाकिस्तान ने कोई मुक़ाबला हारा। यह सिलसिला 2016 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत से शुरु हुआ था। अफग़ानिस्तान के पास यूएई में लगातार 17 मैचों में जीत का रिकॉर्ड है, जो कि इसी विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार से टूटा था।

Loading ...
 ESPNcricinfo Ltd

21- शाहीन शाह अफ़रीदी के अंतिम ओवर में 21 रन बने, जो कि उनके टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर है। इस ओवर में मैथ्यू वेड ने हैट्रिक छक्का जड़ा। यह पहली बार है, जब शाहीन ने एक ओवर में तीन छक्के खाए हों।

177- यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरा सबसे बड़ा चेज़ है। यह सिर्फ़ दूसरी बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप में 160 के ऊपर का लक्ष्य हासिल किया हो। पहली बार भी ऐसा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही 2010 टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में हुआ था, जिसमें उन्होंने 192 रनों का सफल पीछा किया था।

2- यह यूएई में भी दूसरा सबसे बड़ा चेज़ है। इससे पहले 2016 में अफ़ग़ानिस्तान ने यूएई के ख़िलाफ़ दुबई में 180 का लक्ष्य हासिल किया था।

81*- मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 81 रन की साझेदारी हुई, जो कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

 ESPNcricinfo Ltd

1033- इस साल मोहम्मद रिज़वान ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 1033 रन बनाए हैं। वह एक कैलेंडर साल में 1000 से अधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं।

4- यह सिर्फ़ दूसरी बार है, जब किसी गेंदबाज़ ने टी20 विश्व कप के नॉकआउट मुक़ाबले में चार विकेट लिए हो। 2012 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने ऐसा किया था। लेकिन शादाब ख़ान की तरह मेंडिस की कोशिश भी बेकार गई थी।

6- पाकिस्तान ने बिना प्लेइंग इलेवन बदले टूर्नामेंट के सभी छह मैच खेले। इससे पहले 2014 के टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड ने ऐसा किया था और सात मैच खेले थे।

PakistanAustraliaPakistan vs AustraliaICC Men's T20 World Cup

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है