News

अजिंक्य रहाणे ने लेस्टरशायर की जीत में निभाई अहम भूमिका

लेस्टरशायर अब ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर आ गया और उनका क्वार्टर फ़ाइनल अपने घर में ही हैंपशायर के ख़िलाफ़ होगा

अजिंक्य रहाणे और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बीच हुई 120 रन की निर्णायक साझेदारी  Getty Images

लेस्टरशायर 199-6 (हैंड्सकॉम्ब 65*, रहाणे 62) ने ग्लॉस्टरशायर 192-9 (बैनक्रॉफ़्ट 36, स्क्रिवेन 3-37) को चार विकेट से दी मात (DLS)

Loading ...

अजिंक्य रहाणे और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बीच हुई बेहतरीन 120 रन की साझेदारी लेस्टरशायर के जीत का कारण रही और इस जीत के साथ ही लेस्टरशायर ने मेट्रो बैंक वनडे कप के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बारिश की वजह से बाधित इस मैच को 36-36 ओवर का कर दिया गया था, जहां लेस्टरशायर ने DLS सिस्टम के तहत चार विकेट से मैच जीतते हुए ग्रुप बी में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। लेस्टरशायर की छह मैचों में ये पांचवीं जीत थी। लेस्टरशायर के सामने 196 रन का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 14 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हैंड्सकॉम्ब 65 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रहाणे ने 62 रन की बेशक़ीमती पारी खेली।

इस प्रतियोगिता में हैंड्सकॉम्ब इससे पहले दो शतक लगा चुके थे और इस मैच में भी अर्धशतक के साथ इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने अपने बेहतरीन फ़ॉर्म का एक और नमूना पेश किया। रहाणे और हैंड्सकॉम्ब की साझेदारी कितनी अहम और किस विपरित परिस्थिति में आई थी इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब रहाणे क्रीज़ पर आए तो स्कोर शून्य पर दो विकेट था। तुरंत ही बाद 19 रन पर लेस्टरशायर ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया था।

19 पर तीन के स्कोर पर हैंड्सकॉम्ब क्रीज़ पर आए और फिर वहां से रहाणे के साथ मिलकर उन्होंने लेस्टरशायर को एक और जीत तक पहुंचा दिया।

रहाणे ने अपना अर्धशतक 59 गेंदों में पूरा किया और इसी दौरान इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई। जबकि हैंड्सकॉम्ब ने रहाणे से सात गेंद पहले ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

रहाणे की 76 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के देखने को मिले, हालांकि रहाणे 62 रन के निजी स्कोर पर टॉम स्मिथ का शिकार हो गए। लेकिन तब तक उन्होंने लेस्टरशायर को मज़बूत स्थिति में ला दिया था। लुईस किंबर और बेन कॉक्स के तौर पर लेस्टरशायर को दो और झटके ज़रूर लगे लेकिन हैंड्सकॉम्ब ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत की मंज़िल तक ले गए।

Ajinkya RahanePeter HandscombLeicestershireGloucestershireGloucester vs LEICSOne-Day Cup