माइक हेसन बने इस्लामाबाद युनाइटेड के प्रमुख कोच
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच ने अज़हर महमूद की जगह ली है

इस्लामाबाद युनाइटेड ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच और रॉयल चैलेज़र्स बेंगलुरु के डायरेक्टर माइक हेसन को टीम प्रमुख कोच चुना है। युनाइटेड ने हेसन के अंतर्राष्ट्रीय अनुभव को तरज़ीह दी है।
युनाइटेड शुरुआत में पीसीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम थी, वे डीन जोंस के प्रमुख कोच रहते तीन में से पहले दो ख़िताब दिला चुके थे। उनके जाने के बाद कई कोच अदले बदले गए, जिसमें मिस्बाह उल ह़क, जोहान बोथा और हाल ही में चुने गए अज़हर महमूद शामिल थे। यह अकेली टीम है जो 2018 से फ़ाइनल में नहीं पहुंची है। 2016 और 2018 में कुछ बातचीत के बीच पता चला था कि हेसन युनाइटेड की पहली पसंद है।
युनाइटेड के मालिक अली नक़वी ने बताया, "माइक अपने दृष्टिकोण में बहुत रणनीतिक और विश्लेषणात्मक हैं, उनके पास खेलने के नए और आधुनिक तरीके़ बनाने का सिद्ध कौशल है, जो उनके न्यूज़ीलैंड कार्यकाल से काफ़ी कुछ पता भी चलता है। ये सभी विशेषताएं हैं जिन पर युनाइटेड ने पहले सीज़न से एक टीम के रूप में ध्यान केंद्रित किया है। कुछ मायनों में वह बिल्कुल फ़िट हैं। इससे यह पता चलता है कि पीएसएल में खेले जाने वाले क्रिकेट के ब्रांड और गुणवत्ता तथा वैश्विक क्रिकेट पेशेवरों के बारे में युनाइटेड क्या सोचती है।"
हेसन 49 साल के हैं और 2012 में न्यूज़ीलैंड के कोच चुने गए थे, वह छह साल तक टीम के साथ रहे थे। हेसन के निर्देशन में न्यूज़ीलैंड ने पहली बार 2015 विश्व कप के फ़ाइनल में जगह बनाया था।
इस साल अपने पद से हटने के पहले वह 2019 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट बने थे।
पीएसएल अगले साल फ़रवरी में शुरू होना है और मार्च के मध्य तक
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.