मोहम्मद आमिर टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापस आए
उन्होंने दिसंबर 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

मोहम्मद आमिर ने यूएसए और वेस्टइंडीज़ में एक जून से शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए खु़द को उपलब्ध बताया है। इसका साफ़ मतलब है कि वह संन्यास से वापस आ गए हैं। पाकिस्तान की टीम की तरफ़ से आमिर ने आख़िरी टी20 मैच 2020 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था। उन्होंने यह कहते हुए उसी साल दिसंबर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
31 वर्षीय आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखता हूं! ज़िंदगी हमें उस मोड़ पर ले आती है, जहां कभी-कभी हमें अपने फै़सलों पर पुनर्विचार करना पड़ता है। मेरे और PCB के बीच कुछ सकारात्मक चर्चाएं हुई हैं, जहां उन्होंने सम्मानपूर्वक इस बात के संकेत दिए कि राष्ट्रीय टीम में मेरी जरूरत पड़ सकती है और मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं। उस चर्चा के बाद मैं अपने परिवार और शुभचिंतकों के लिए घोषणा करता हूं कि मैं आगामी टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध हूं। मेरे लिए देश पहले आता है और व्यक्तिगत पसंद बाद में, इसी कारण से मैंने यह फ़ैसला लिया है। हरी जर्सी पहनना और अपने देश की सेवा करना हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी।"
आमिर ने हाल ही में PSL में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए नौ मैचों में 8.41 की इकॉनमी के साथ 10 विकेट हासिल किए थे। आमिर की यह घोषणा ऑलराउंडर इमाद वसीम द्वारा अपना संन्यास वापस लेने और टी20 विश्व कप के लिए चयन के लिए खु़द को उपलब्ध बताने के एक दिन बाद आई है।
ख़बर आगे जारी रहेगी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.