NOC ना मिल पाने के कारण मोहम्मद हारिस ने छोड़ा BPL
जुलाई 2023 से जुलाई 2024 की अवधि के बीच वह पहले ही दो विदेशी टी20 लीग खेल चुके हैं

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा NOC ना मिलने के चलते पाकिस्तान के बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस स्वदेश लौट गए हैं।
हारिस पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में थे और BPL में चट्टोग्राम चैलेंजर्स का हिस्सा थे। लेकिन PCB को यह ज्ञात हुआ कि जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के लिए तय शर्तों के मुताबिक हारिस पहले ही दो विदेशी टी20 लीग खेल चुके हैं। हारिस ने पिछले वर्ष जुलाई अगस्त के महीने में लंका प्रीमियर लीग और ग्लोबल टी20 कनाडा खेला था।
हारिस ने कहा कि वह टूर्नामेंट की तैयारी करने के लिए बांग्लादेश पहले ही पहुंच गए थे लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें NOC नहीं मिल पाएगी।
हारिस ने कहा, "मेरा ख़्याल रखने और मुझे यह अवसर देने के लिए चट्टोग्राम टीम मैनेजमेंट और BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) का धन्यवाद। बांग्लादेश में मौजूद अपने प्रशंसकों को अपने प्रदर्शन से अच्छा अनुभव देने के इरादे से मैं समय पर यहां आ गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे NOC नहीं मिल पाई। इसलिए मैं नहीं खेल पाऊंगा। मुझे पता है कि मेरी टीम को मेरी ज़रूरत थी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल मैं BPL ज़रूर खेलूंगा।"
चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने इस सीज़न अब तक दो मैच खेल लिए हैं। पहले मैच में उन्हें हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में उनकी जीत का खाता खुला। हालांकि उन्होंने अब तक हारिस का रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.