Features

पंजा खोल मोहम्मद शमी ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स

शमी के 200 वनडे विकेट भी पूरे हुए, जो कि गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ है

104 मोहम्मद शमी ने अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए 104 वनडे लिए, जो कि संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ है। मिचेल स्टार्क ने इसके लिए 102 वनडे लिए थे।

Loading ...

5126 शमी ने अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए 5126 गेंद ली, जो कि गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ है। स्टार्क ने 5240 गेंद ली थीं।

261 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 261 पारियों में 11000 वनडे रन पूरे किए, जो कि दूसरा सबसे तेज़ है। विराट कोहली ने इसके लिए 222 पारियां ली थीं। गेंदों के हिसाब से रोहित ने 11,868 गेंदें लीं, जबकि कोहली ने 11831 गेंदें ली थीं।

2 रवींद्र जाडेजा के बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पंजा खोलने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय बने मोहम्मद शमी। जाडेजा ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 2013 में पंजा खोला था।

 ESPNcricinfo Ltd

यह शमी का पहला चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैच था और वह डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैच में पंजा खोलने वाले सिर्फ़ दूसरे खिलाड़ी बने। जॉश हेज़लवुड ने 2017 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ऐसा किया था।

156 विराट कोहली के नाम 156 वनडे कैच हो गए हैं, जो कि मोहम्मद अज़हरुद्दीन के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। अब कोहली सिर्फ़ महेला जयवर्दना (218) और रिकी पोंटिंग (160) से पीछे हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

5 2002 से यह पांचवीं बार है, जब भारत मध्य ओवरों (11-40) में कोई विकेट नहीं ले सका। यह पांचवीं बार है, जब बांग्लादेश ने मध्य ओवरों में (11-40) में कोई विकेट नहीं गंवाया।

154 तौहिद हृदोय और जाकेर अली के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी हुई, जो कि किसी भी विकेट के लिए भारत के ख़िलाफ़ उनकी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। यह छठे विकेट के लिए बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। यह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी छठे विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।

 ESPNcricinfo Ltd

10 2023 की शुरुआत से रोहित शर्मा ने वनडे में 10 कैच ड्रॉप किए हैं, जो कि टॉम लेथम (11) के बाद दूसरा सर्वाधिक है। उन्होंने 22 में से सिर्फ़ 12 कैच पकड़े हैं, जो कि इस मामले में सबसे कम है।

BangladeshIndiaBangladesh vs IndiaICC Champions Trophy