News

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी

BCCI ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर तेज़ गेंदबाज़ की स्थिति के बारे में बताया

शमी ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के दौरान बंगाल के लिए पूरी गेंदबाज़ी की थी  PTI

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में चयन के लिए विचार नहीं जाएगा। BCCI ने एक फ़िटनेस अपडेट जारी करते हुए यह जानकारी दी है।

Loading ...

गाबा टेस्ट के बाद जब रोहित शर्मा से शमी के बारे में पूछा गया था, तो भारतीय कप्तान ने कहा था कि इसकी जानकारी NCA को देना चाहिए।

BCCI ने अपनी रिलीज़ में कहा है कि उनकी मेडिकल टीम तेज़ गेंदबाज़ के रिकवरी का बड़ी क़रीब से निगरानी कर रही है। वह अपनी एड़ी की समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं।

उसके बाद से उन्होंने एक रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 43 ओवर किए और फिर उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के भी नौ मैच खेले, जहां उन्होंने लगभग हर मैच में अपने कोटे की पूरी गेंदबाज़ी की।

लेकिन इस दौरान उनके बाएं पैर के घुटने में सूजन होने लगी। यह गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ और भी बढ़ने लगी। इस कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बचे मैचों के लिए चयन योग्य नहीं समझा जाएगा।

शमी फ़िलहाल NCA की निगरानी में हैं और बड़े फ़ॉर्मैट के लिए उनको तैयार किया जा रहा है। घुटने की समस्या के उपचार के बाद ही वह विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भाग ले सकेंगे।

शमी ने पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। फ़रवरी में एड़ी की चोट के लिए उनकी सर्ज़री भी हुई थी।

शमी को 21 दिसंबर को चल रही विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया था और BCCI ने अब कहा है कि टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी उनके घुटने की स्थिति पर निर्भर करेगी।

Mohammed ShamiIndiaAustraliaIndia tour of Australia