मोहम्मद शमी: मैं भाग्यशाली रहा कि वापसी से पहले मिला घरेलू मैच खेलने का मौक़ा
शमी ने भारतीय टीम में वापसी से पहले बंगाल के लिए तीनों फ़ॉर्मेट के मैच खेले थे।

मोहम्मद शमी और ICC इवेंट एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसे नज़रअंदाज़ कर पाना बहुत मुश्किल है। 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद शमी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए जब चुने गए तो सबको उम्मीद थी कि वह विश्व कप वाली फ़ॉर्म को दोहरा सकें। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले मैच में शमी ने उसी लय को दिखाया और पहले ही मैच में पांच विकेट चटका दिए। पावरप्ले में ही दो विकेट लेकर उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और फिर बीच एवं अंत के ओवरों में भी उन्होंने विकेट हासिल किए।
14 महीने बाद चोट से वापसी करके शमी ने अच्छी गेंदबाज़ी की है। उन्होंने अपने उस दौर को काफ़ी कठिन बताया है। शमी ने भारतीय टीम में वापसी से पहले काफ़ी घरेलू मैच खेले थे। बंगाल के लिए उन्होंने तीनों फ़ॉर्मेट के मैच खेले और अपनी फ़िटनेस को अच्छे से साबित करके वापसी की है। उन्होंने घरेलू मैचों का मिलना अपने लिए वरदान समान बताया है।
मैच के बाद शमी ने कहा, "बहुत कठिन होता है जब आप चोटिल होते हैं और उस फ़ॉर्म से जाते हैं जैसा वर्ल्ड कप में था। उसके बाद अगले 14 महीने काफ़ी कठिन थे क्योंकि वही सेम चीज़ें रिपीट करनी पड़ती हैं। ऊपरवाले का करम है कि मुझे वो डोमेस्टिक मैच मिल गए। चार मुझे इंटरनेशनल मैच मिल गए खेलने के लिए और मुझे 8-10 वो डोमेस्टिक मैच मिल गए जिससे मेरा आत्मविश्वास वापस आया।"
2021 में UAE में ही खेले गए टी-20 विश्व कप में शमी का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था और पांच मैचों में उन्हें लगभग नौ की इकॉनमी से छह विकेट हासिल किए थे। इसके बाद शमी को काफ़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब उसी दुबई में शमी ने पहले ही मैच में समां बांधा है। शायद इसीलिए क्रिकेट को हिसाब बराबर करने वाले गेम के रूप में देखा जाता है। हालांकि, शमी की इस बारे में राय थोड़ी अलग है।
उन्होंने कहा, "ये तो मीडिया का ही है तो इसमें ज्यादा सोचना नहीं है। मैं हमेशा कहता हूं कि आजकल सोशल मीडिया ऐसी हो गयी है कि आप कुछ अनचाही चीज़ें भी बना लेते हैं। हमेशा से कुछ ऐसी चीज़ें मीडिया के अंदर चल जाती हैं जो कि नहीं चलनी चाहिए, तो मेरे हिसाब से उसको ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। जो बीत गया वो बीत गया। जो प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ लोग उसको एकदम गिनाएंगे। उस चीज़ को आपके दिमाग़ में पिन ज़रूर किया जाएगा, लेकिन मेरे हिसाब से एक क्रिकेटर के रूप में आपको ज़्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है। आज में जीने और अगले प्लान की जरूरत है।"
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में रोहित शर्मा ने भारत को आतिशी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन बीच के ओवरों में मैच काफ़ी धीमा हो गया था। ख़ास तौर से बांग्लादेश के दो स्पिनर्स ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी की और भारत को दबाव में डाला था। भारत के पास इस मैच में तीन अच्छे स्पिनर थे और शमी के मुताबिक़ एक अधिक स्पिनर होने का ही लाभ उनकी टीम को मिला।
शमी ने कहा, "मुझे जो लगता है कि एक ही फर्क नज़र आया। हमारे पास तीन स्पिनर्स थे और उनके पास केवल दो स्पिनर्स थे। यदि उनके पास तीन होते तो थोड़ी सी और मुश्किल हो सकती थी, लेकिन वो उनका संयोजन था। अंत में यदि परिणाम को देखा जाए तो जिस टीम के प्लान सही से सफ़ल हो गए उसे जीत मिली।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.