News

वॉरिकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे सिराज

इस साल इंग्लिश सीज़न में खेलने वाले छठे भारतीय होंगे

सिराज को इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव है  Getty Images

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज वॉरिकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। वह काउंटी क्लब के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लेंगे, जो कि 12 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। यह काउंटी क्रिकेट में सिराज की पहली पारी होगी।

Loading ...

इससे पहले वॉरिकशायर ने ही भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को टीम में शामिल किया था। हालांकि वह बस टीम के लिस्ट-ए मैचों का हिस्सा हैं।

सिराज इस साल इंग्लिश सीज़न में खेलने वाले छठे भारतीय होंगे। चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वॉशिंगटन सुंदर (लैंकशायर), क्रुणाल पंड्या (वॉरिकशायर, सिर्फ़ लिस्ट ए मैच), उमेश यादव (मिडिलसेक्स) और नवदीप सैनी (केंट) के लिए पहले से ही इंग्लिश समर में खेल रहे हैं।

Mohammed SirajCheteshwar PujaraWarwickshireIndiaEngland