News

अपने IPL भविष्‍य पर धोनी : टीम के सर्वश्रेष्‍ठ हित में ही कोई फ़ैसला

उन्‍होंने कहा है कि वह रिटेंशन से जुड़े नियमों के बाद अपने IPL भविष्‍य पर फ़ैसला लेंगे

धोनी के IPL भविष्य पर अब भी सवाल हैं  Associated Press

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने IPL भविष्‍य पर इंतज़ार करके फ़ैसला लेने की नीति अपनाई है। IPL ग‍वर्निंग काउंसिल 2025 सीज़न से पहले नीलामी और रिटेंशन पर योजना तैयार कर रही है। ऐसे में धोनी अगला सीज़न खेलेंगे या नहीं, इस पर कोई फ़ैसला लेने से पहले वह देखना चाहते हैं कि रिटेंशन को लेकर क्‍या बदलाव आते हैं।

Loading ...

जुलाई में 43 साल के हुए धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान हैदराबाद में कहा "अभी इसमें काफ़ी समय है। हमें देखना होगा कि रिटेंशन इत्‍यादि पर क्‍या फ़ैसला आता है। अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है। तो एक बार जब नियम जारी हो जाएंगे, तब मैं कोई निर्णय लूंगा। यह टीम के सर्वश्रेष्‍ठ हित में होगा।"

IPL की गवर्निंग काउंस‍िल बुधवार की शाम को मुं‍बई में फ़्रैंचाइज़ी मालिकों और अधिकारियों से मिली थी, जहां नियमों को लेकर बातचीत हुई थी। बैठक का एजेंडा इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम, कितने खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं और बड़ी नीलामी कितने साल में हों इत्यादि को लेकर था।

धोनी के IPL भविष्‍य पर सीज़न के ख़त्‍म होने पर अक्‍सर चर्चा होता आया है और इनमें से कुछ सवालों का जवाब इस साल की शुरुआत में मिला, जब चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) की कप्‍तानी सीज़न शुरू होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई।

CSK गायकवाड़ की कप्‍तानी में इस साल 14 अंकों के साथ पांचवें स्‍थान पर रहते हुए मामूली अंतर से प्‍लेऑफ़ में जगह नहीं बना पाई थी, जहां पर RCB ने इन्‍हीं अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर रहकर रन रेट आगे होने से प्‍लेऑफ़ में जगह बनाई।

MS DhoniChennai Super KingsIndia