News

गायकवाड़ IPL से बाहर, धोनी करेंगे CSK की कप्तानी

गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते बाहर हो गए हैं

बांगर और चावला: धोनी की कप्तानी में CSK की क़िस्मत पलटेगी

बांगर और चावला: धोनी की कप्तानी में CSK की क़िस्मत पलटेगी

IPL 2025 के 25वें मुक़ाबले CSK vs KKR का प्रीव्यू पीयूष चावला और संजय बांगर के साथ

ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ के बाहर होने के चलते एम एस धोनी इस सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

Loading ...

गायकवाड़ शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़‍िलाफ़ घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर चोटिल हो गए और यह CSK के लिए एक बड़ा झटका है, जिसने अपने पहले पांच मैचों में से चार हारकर अपने अभियान की ख़राब शुरुआत की है। वे वर्तमान में अंक तालिका में सनराइज़र्स हैदराबाद से ऊपर नौवें स्थान पर हैं।

गायकवाड़ को 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के ख़‍िलाफ़ CSK के मैच के दौरान चोट लगी थी। CSK के असफल लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे ओवर में तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट होने और गेंद मिस करने के बाद उनकी असुरक्षित कोहनी पर चोट लग गई थी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और उस मैच में 63 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने दो और मैच खेले और 5 अप्रैल को चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के ख़ि‍लाफ़ 5 और 8 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ़ 1 रन बनाए।

CSK के प्रमुख कोच स्‍टीफ़न फ़्लेमिंग ने चेन्‍नई में कहा, "उनको गुवाहाटी में चोट लगी थी। वह कुछ दर्द में रहे हैं। हमें एक्‍सरे मिला और एमआरआई भी कराया जहां पर कोहनी फ़्रैक्‍चर के बारे में पता चला।"

"इसलिए हम निराश हैं और उनके लिए दुखी हैं। हम उनके खेलने के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी है, जो IPL के बाक़ी बचे मैचों के लिए कप्तान की भूमिका निभाएंगे।"

43 वर्षीय धोनी ने 2008 से 2024 तक CSK का नेतृत्व किया, जब उन्होंने गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी। उन्होंने 2022 में भी रवींद्र जाडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम के ख़राब नतीजों के बाद सीज़न के बीच में ही उन्होंने कप्तानी वापस ले ली। धोनी की कप्तानी में, CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच IPL ख़‍िताब और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफ़ी भी जीती हैं।

फ़्लेमिंंग ने कहा, "धोनी को आगे आकर हमें इस स्थिति से बाहर निकालने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं था। हम प्रतिस्थापन पर विचार करेंगे। हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले टीम के अंदर से ही देखेंगे। लेकिन हां, यह देखने का अवसर है कि हम आने वाले वर्षों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं।"

Ruturaj GaikwadMS DhoniChennai Super KingsIndian Premier League