वेस्टइंडीज़ दौरे पर नहीं जाएंगे मुशफ़िकुर रहीम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके हज जाने पर छुट्टी दी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम को वेस्टइंडीज़ के आगामी दौरे से छुट्टी देने का फ़ैसला किया है। वह इसलिए कि जुलाई में मुशफ़िकुर हज के लिए जा रहे हैं। इस वर्ष हज जुलाई में होने वाली है, जिसके लिए मुशफ़िकुर संभवतः 22 जून को साउदी अरब के लिए रवाना होंगे।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, "श्रीलंका सीरीज़ से पहले उन्होंने हमें सूचित किया था कि वह इस साल हज पर जाना चाहते हैं। जब उन्हें यात्रा करने की पुष्टि मिली, उन्होंने हमें छुट्टी के लिए अर्ज़ी भेजी। हमने उन्हें छुट्टी देने का निर्णय लिया है। हमें लग था कि वह शायद दौरे के एक हिस्से के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन ऐसा नहीं है। वह पूरे दौरे से बाहर रहेंगे।"
बांग्लादेश के पांच जून को वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होने की संभावना है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 16 जून से एंटीगा और सेंट लूसिया में दो टेस्ट मैच खेलने है। इसके बाद दो से छह जुलाई के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। 10 से 16 जुलाई के बीच वनडे सीरीज़ के साथ यह दौरा समाप्त होगा। टेस्ट सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है लेकिन वनडे मुक़ाबले सुपर लीग के अंतर्गत नहीं खेले जाएंगे।
बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले मुशफ़िकुर पिछले हफ़्ते श्रीलंका के विरुद्ध चटगांव टेस्ट में अपनी टीम की ओर से 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वेस्टइंडीज़ दौरे पर बांग्लादेश को उनकी कमी खलेगी जहां पिछले तीन दौरों पर उन्होंने एक शतक समेत कुल 375 रन बनाए थे।
बांग्लादेश पहले से ही चोट की समस्या से जूझ रही है। तस्कीन अहमद कंधे की चोट से उबर रहे हैं वहीं मेहदी हसन मिराज़, शोरिफ़ुल इस्लाम और नईम हसन के हाथों में चोट लगी है।
बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने फ़िलहाल किसी भी प्रारूप के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि अब उन्हें कम से कम पांच खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट तलाशने की चुनौती का सामना करना होगा। वर्तमान समय में मुशफ़िकुर मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ केवल सीमित ओवर मैचों में विकेटकीपिंग करते हैं। किसी भी प्रारूप में उनके अनुभव और उनकी प्रतिभा को रिप्लेस करना इतना आसान नहीं होगा।
मोहम्मद इसाम (@isam84) ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.