News

शान्तो ने छोड़ी बांग्लादेश की T20I कप्तानी

हालांकि शान्तो बांग्लादेश के टेस्ट और वनडे कप्तान बने रहेंगे

Najmul Hossain Shanto फ़रवरी 2024 में बांग्लादेश के सभी प्रारूपों के कप्तान बनाए गए थे  Associated Press

नाजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की T20I कप्तानी छोड़ दी है लेकिन वह टेस्ट और वनडे प्रारूप में कप्तानी करना जारी रखेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने बताया कि शान्तो ने हाल ही में उन्हें इस संबंध में सूचित कर दिया था।

Loading ...

फ़ारूक़ ने गुरुवार को कहा, "शान्तो ने हमें अपने अंतिम निर्णय के बारे में बता दिया है कि वह आगे T20I में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं और हमने उनके इस निर्णय को स्वीकर कर लिया है। चूंकि अभी निकट भविष्य में T20 नहीं खेला जाना है इसलिए हम फ़िलहाल नए कप्तान के बारे में तुरंत ही नहीं सोचेंगे। हम यह मानकर चल रहे हैं कि शान्तो जब फ़िट हो जाएंगे तब वह टेस्ट और वनडे में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे।"

अक्तूबर में शान्तो ने सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन तब BCB अध्यक्ष फ़ारूक़ ने उन्हें कप्तानी जारी रखने के लिए मना लिया था। हालांकि नवंबर में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में वह चोटिल हो गए जिसके बाद वह वेस्टइंडीज़ का भी दौरा नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज़ में टेस्ट और वनडे में टीम की कमान मेहदी हसन मिराज़ ने संभाली। वनडे में 3-0 से हारने से पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर समाप्त की थी। जबकि T20 सीरीज़ में टीम की कमान लिटन दास के हाथ में थी और उसमें बांग्लादेश ने 3-0 से जीत दर्ज की। लिटन और मिराज़ दोनों ही शान्तो की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं।

शान्तो फ़रवरी 2024 में बांग्लादेश के सभी प्रारूपों के कप्तान बने थे, उन्हें यह ज़िम्मेदारी शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर पर और बाहर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मिली थी। हालांकि T20 प्रारूप में बांग्लादेश का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और उन्हें श्रीलंका और USA के ख़िलाफ़ द्विपक्षीय सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी। T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश सुपर 8 स्टेज तक पहुंचने में सफल रही थी।

बांग्लादेश को अगली T20 सीरीज़, मार्च में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ संभवत: तीन मैचों की सीरीज़ खेलनी है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पिछले महीने बेहतरीन कप्तानी करने वाले लिटन T20 कप्तान बनाए जा सकते हैं लेकिन ख़ुद सफ़ेद गेंद में उनका फ़ॉर्म चिंता का सबब है।

Najmul Hossain ShantoMehidy Hasan MirazLitton DasBangladesh

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।