News

बांग्लादेश के न्यूज़ीलैंड दौरे पर नजमुल शांतो कप्तान

सौम्य सरकार की टीम में वापसी, नियमित कप्तान शाकिब अब भी अनफ़िट

नजमुल शांतो न्यूज़ीलैंड दौरे पर कप्तान होंगे  Associated Press

बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ नजमुल शांतो न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम के कप्तान होंगे। वह फ़िलहाल नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Loading ...

टीम में लिटन दास की वापसी हुई है, लेकिन उंगली की चोट से जूझ रहे शाकिब अब भी दल से बाहर हैं। इसके अलावा महमुदउल्लाह, इबादत हुसैन और तस्कीन अहमद भी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। नासुम अहमद और महेदी हसन भी वनडे टीम में नहीं हैं और उनकी जगह आफ़िफ़ हुसैन, सौम्य सरकार, रिशद हुसैन, रकीबुल हसन दल में आए हैं।

बांग्लादेश को न्यूज़ीलैंड में 17 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच तीन वनडे और तीन टी20आई मैचों की सीरीज़ खेलना है।

वनडे दल: नजमुल शांतो (कप्तान), तंज़िद हसन, अनामुल हक़, तौहिद हृदोय, मुश्फ़िकुर रहीम, लिटन दास, आफ़िफ़ हुसैन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज़, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, शोरिफ़ुल इस्लाम, तंज़िम हसन, हसन महमूद, रिशद हुसैन, रकिबुल हसन

टी20 दल: नजमुल शांतो (कप्तान), लिटन दास, रॉय तालुकदार, तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, आफ़िफ़ हुसैन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज़, महेदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, शोरिफ़ुल इस्लाम, तंज़िम हसन, हसन महमूद, रिशद हुसैन, रकिबुल हसन, तनवीर इस्लाम

Najmul Hossain ShantoSoumya SarkarBangladeshNew ZealandBangladesh tour of New Zealand

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84