इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान बनीं सिवर-ब्रंट
नाट सिवर-ब्रंट ने हीदर नाइट की जगह ली है

नाट सिवर-ब्रंट को इंग्लैंड की महिला टीम का नया कप्तान बनाया गया है। सिवर-ब्रंट इससे पहले टीम की उपकप्तान थीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मल्टीफ़ॉर्मैट ऐशेज़ में 16-0 से करारी शिकस्त के बाद हीदर नाइट को कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया था।
सिवर-ब्रंट इस समय मातृत्व अवकाश पर हैं और वह वेस्टइंडीज़ और भारत के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगी। 2013 में डेब्यू करने वालीं सिवर-ब्रंट ने तमाम प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए कुल 259 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 46.47, वनडे में 45.91 और T20I में 28.45 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 181 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी हैं।
सिवर-ब्रंट पहले भी नाइट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुकी हैं। सिवर-ब्रंट ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमें इंग्लैंड को नौ मैचों में जीत हासिल हुई है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 11 T20I और एक वनडे मैच में कप्तानी की है।
2024-25 ऐशेज़ में सिवर-ब्रंट ने नाइट के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाए थे, जबकि सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ों की सूची में वह तीसरे स्थान पर थीं, पहले पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी थीं। हाल ही में हुई वीमेंस प्रीमियर लीग में सिवर-ब्रंट ने सर्वाधिक 523 रन बनाए थे और उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने ख़िताब भी अपने नाम किया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.