38 वर्षीय बरेसी की नीदरलैंड्स वनडे टीम में वापसी
पाकिस्तान के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज़ के लिए मेज़बान टीम ने चुने 15 खिलाड़ी

पाकिस्तान के विरुद्ध 16 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ वेस्ली बरेसी की नीदरलैंड्स टीम में वापसी हुई है। 20 वर्षीय बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर अर्नव जैन को भी 15 सदस्यीय टीम में स्थान दिया गया है।
इंग्लैंड के विरुद्ध एक वनडे मैच खेलने वाले फ़िलिप बॉस्सेवान को टीम से बाहर रखा गया है।
जून 2019 में पिछली बार 38 वर्षीय बरेसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। नीदरलैंड्स द हंड्रेड और रॉयल लंदन कप में भाग ले रहे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का सामना कर रहा है। कुल सात खिलाड़ी इन दो प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए अनुपलब्ध हैं।
फ़्रेड क्लासेन, कॉलिन ऐकरमैन, रूलॉफ़ वैन डर मर्व, टिम वैन डर गुगटन हंड्रेड प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं जबकि पॉल वैन मीकरेन, शेन स्नेटर और ब्रैंडन ग्लवर इंग्लैंड की घरेलू वनडे प्रतियोगिता में अपना ज़ोर आज़मा रहे हैं।
पीटर सीलार के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद नीदरलैंड्स की कप्तानी करने वाले स्कॉट एडवर्ड्स के लिए बतौर पूर्णकालिक कप्तान यह पहली सीरीज़ होगी।
पाकिस्तान टीम शनिवार को नीदरलैंड्स पहुंची जहां 16, 18 और 21 अगस्त को उसे तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। तीनों मुक़ाबले रॉटरडैम के हेज़ेलारवेग स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान वनडे सीरीज़ के लिए नीदरलैंड्स दल : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मुसा अहमद, शारिज़ अहमद, वेस्ली बरेसी, लोगन वैन बीक, टॉप कूपर, आर्यन दत्त, अर्नव जैन, वीव किंग्मा, रायन क्लीन, बास डलीडे, टिम प्रिंगस, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, एन अनिल तेजा
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.