अगले टी20 विश्व कप में खेलेंगी 20 टीमें
वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में 2024 में आयोजित होगा यह टूर्नामेंट

वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में 2024 में होने वाला टी20 विश्व कप पिछले संस्करणों के मुक़ाबले एक अलग फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा। अब मुख्य राउंड में 12 की बजाय 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी।
सुपर-8 राउंड में फिर से दो ग्रुप बांटे जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। राउंड-रोबिन मुक़ाबलों के बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए आगे बढ़ेंगी।
अब तक 12 टीमें इस विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी हैं, इसमें मेज़बान अमेरिका और वेस्टइंडीज़ के अलावा वर्तमान विजेता इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ़्रीका, नीदरलैंड्स, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। इन टीमों को 14 नवंबर 2022 के टीम रैंकिंग और टी20 विश्व कप 2022 में प्रदर्शन के आधार पर सीधा प्रवेश मिला है। बाक़ी आठ टीमों को क्वालीफ़ाइंग मुक़ाबले खेलने होंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.