News

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर गए विलियमसन

अब न्यूज़ीलैंड का लगभग हर प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड विलियमसन के नाम है

केन विलियमसन के नाम 26 शतक हैं जो कि न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक है  AFP/Getty Images

7787 - केन विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7787 रन हैं, जो कि न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक है। उन्होंने रॉस टेलर के 7683 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। विलियमसन ने टेलर से 20 मैच और 35 पारियों पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Loading ...

53.33 - विलियमसन के नाम न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट औसत है। उनके बाद मार्टिन क्रो (45.36) का नाम आता है।

 ESPNcricinfo Ltd

26 - विलियमसन के नाम 26 टेस्ट शतक हैं और वह न्यूज़ीलैंड के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं, जिनके नाम 20 से अधिक शतक हैं। टेलर के नाम दूसरे सर्वाधिक 19 शतक हैं। विलियमसन के नाम पांच दोहरे शतक हैं जो कि फिर से न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक है। उनके नाम नौ 150+ के स्कोर और 59 50 से अधिक के स्कोर है, जो कि फिर से कीवी टीम के लिए सर्वाधिक है।

3930 - विलियमसन के नाम घर पर 3930 टेस्ट रन है, जो कि न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक है। विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड में 43 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 32 बार 50 से अधिक के स्कोर शामिल है। इसमें 14 शतक हैं, जो कि फिर से सर्वाधिक हैं। 63.38 - विलियमसन की घर में औसत 63.38 हो जाती है, जो कि कम से कम 1000 रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक है। यह घर पर कम से कम 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में पांचवीं सर्वाधिक औसत है।

16.06 - विलियमसन ने अब तक खेले गए अपने 91 टेस्ट मैचों में न्यूज़ीलैंड के 16.06% रन बनाए हैं। यह भी कम से कम 50 से अधिक टेस्ट खेल चुके न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक है।

9 - विलियमसन ने सभी नौ टेस्ट खेलने वाले देशों के विरुद्ध शतक लगाए हैं, जो कि ऐसा करने वाले न्यूज़ीलैंड के लिए पहले और विश्व के 13वें बल्लेबाज़ हैं।

2 - जिस तरह से विलियमसन अब न्यूज़ीलैंड के लगभग हर टेस्ट बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड में शीर्ष पर हैं, उसी तरह से श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम भी श्रीलंका का लगभग हर टेस्ट बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड है।

Kane WilliamsonNew ZealandEnglandNew Zealand vs EnglandEngland tour of New ZealandICC World Test Championship

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं