नितीश राणा और ध्रुव शौरी ने किसी और राज्य के लिए खेलने के लिए डीडीसीए से एनओसी मांगा है
डीडीसीए दोनों खिलाड़ियों से रुकने का अनुरोध करेगा लेकिन "अंतिम निर्णय उनका होगा"

दिल्ली के पूर्व कप्तान नितीश राणा और पिछले सीज़न में रणजी ट्रॉफ़ी में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले ध्रुव शौरी ने आगामी घरेलू सीज़न में किसी और राज्य के लिए खेलने के लिए डीडीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है।
डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने शुक्रवार को इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों क्रिकेटरों से बात की जाएगी और धैर्यपूर्वक सुनवाई की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि वे ऐसा निर्णय क्यों लेना चाहते हैं।
मनचंदा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''हां, यह सच है कि ध्रुव और नितीश दोनों दिल्ली छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने एनओसी मांगी है। हम निश्चित रूप से उनसे रुकने का अनुरोध करेंगे क्योंकि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने दिल्ली क्रिकेट की सेवा की है। लेकिन अंतिम निर्णय उनका होगा। यदि वे सहमत नहीं होते हैं, तो हम निश्चित रूप से उन्हें एनओसी देंगे।"
ध्रुव ने पिछले साल रणजी सीज़न के दौरान कुल 859 रन बनाए थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम पिछले सीज़न में रणजी नॉकआउट के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाई थी। वह मयंक अग्रवाल (990), अर्पित वसावड़ा (907) और अनुस्तुप मजूमदार (867) के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर थे।
जब मनचंदा से पूछा गया कि क्या नितीश और ध्रुव की शिक़ायतों का समाधान किया जाएगा, तो उन्होंने कहा, "हम चयन मामलों के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? यह चयन समिति का विशेषाधिकार है।"
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हिम्मत सिंह कप्तान बनाया जा सकता है और साथ ही अभय शर्मा के मुख्य कोच बने रहने की संभावना है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.