News

नेसर की टेस्ट दल में वापसी, रेनशॉ अब भी अतिरिक्त बल्लेबाज़

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ चयन

माइकल नेसर ने अब तक दो टेस्ट मैच खेला है  Getty Images

तेज़ गेंदबाज़ माइकल नेसर की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दल में वापसी हुई है। उन्हें न्यूज़ीलैंड में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए चुना गया है।

Loading ...

नेसर पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दल के साथ हैं और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल दल का भी हिस्सा थे। हालांकि अंतिम एकादश में उन्हें बहुत ही कम मौक़े मिले हैं।

उन्होंने दो टेस्ट मैच खेला है, जो 2021-22 सीज़न में क्रमशः इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आया था। इस साल शेफ़ील्ड शील्ड टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन गिरा है और उन्होंने 50.33 की औसत से सिर्फ़ नौ विकेट गिरे हैं। हालांकि चयनकर्ता उन्हें न्यूज़ीलैंड की परिस्थितियों में आदर्श गेंदबाज़ मान रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "माइकल नेसर के पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन और न्यूज़ीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें एक और मौक़ा दिया जा रहा है।"

नेसर के साथ स्कॉट बोलंड भी टीम के साथ बने हुए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेज़लवुड ही नेथन लायन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी आक्रमण का निर्माण करेंगे और सभी दोनों टेस्ट मैच खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार सातवां टेस्ट मैच होगा जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की यह चौकड़ी एक साथ मैदान पर उतरेगी, जो कि अमूमन बहुत कम होता है।

ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज़ी क्रम वही है, जो वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ था। स्टीव स्मिथ अभी भी ओपनिंग करेंगे, वहीं कैमरन ग्रीन नंबर चार पर आएंगे।

इस सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया को अगले सीज़न में ही टेस्ट मैच खेलना है, जब साल के अंत में भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। ओपनर मैट रेनशॉ टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में बने हुए हैं, हालांकि उन्हें मुश्किल से ही मौक़ा मिल सकता है।

पहला मैच 29 फ़रवरी से वेलिंग्टन और दूसरा मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में होगा।

ऑस्ट्रेलियाई दल:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, ऐलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क

Michael NeserScott BolandSteven SmithCameron GreenMatt RenshawNew ZealandAustraliaAustralia tour of New ZealandICC World Test Championship