News

बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ टी20 नहीं खेलेंगे विलियमसन और जेमिसन

रचिन रवींद्र और जैकब डफ़ी उनकी जगह खेलेंगे, मिचेल सैंटनर होंगे कप्‍तान

टी20 सीरीज़ में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन  Associated Press

इस माह के अंत में बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ से कप्‍तान केन विलियमसन और काइल जेमिसन ने नाम वापस ले लिया है। विलियमसन की अनुपस्थिति में मिचेल सैंटनर टीम की कमान संभालेंगे।

Loading ...

रचिन रवींद्र और जैकब डफ़ी को दोनों की जगह शामिल किया गया है। न्‍यूज़ीलैंड ने कहा है कि यह फ़ैसला मेडिकल सलाह और आगामी कार्यक्रम को देखते हुए लिया गया है, जहां टीम को गर्मियों में साउथ अफ़्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट सीरीज़ खेलनी हैं।

IPL में इस साल घुटना चोटिल होने के बाद विलियमसन इस साल की शुरुआत में सात महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। न्‍यूज़ीलैंड क्रिकेट ने कहा, "हाल ही में भारत और बांग्‍लादेश में खेलने के बाद विलियमसन रिहैब से गुजरेंगे।"

"जेमिसन को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और वह रिहैब पर थे, उन्‍हें भी फ़रवरी में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ होने वाली टेस्‍ट सीरीज़ के लिए तैयार रहना है।" वह बांग्‍लादेश के अलावा जनवरी में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ में भी नहीं खेलेंगे। वह हाल ही में बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ चल रही वनडे सीरीज़ में भी नहीं खेले थे।

न्‍यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टिड ने कहा, "हम केन और काइल दोनों को साउथ अफ़्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज़ के लिए खेलते देखना चाहते हैं। मेडिकल स्‍टाफ़ और खिलाड़‍ियों से बातचीत के बाद फ़ैसला किया गया है कि वे दोनों रिहैब पर रहेंगे।"

"जैकब एक अनुभवी टी20 क्रिकेटर हैं। उन्‍होंने हाल ही में अपने सफ़ेद गेंद के कौशल को काफ़ी निखारा है। वहीं रचिन भी तीनों प्रारूपों में खु़द को साबित करना चाहते हैं।"

तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के मैच नेपियर (27 दिसंबर) और माउंट मोनगानुई (29 और 31 दिसंबर) में होंगे।

Kane WilliamsonKyle JamiesonMitchell SantnerRachin RavindraJacob DuffyNew ZealandBangladesh tour of New Zealand