Features

आंकड़े : ग्रीव्स की लंबी पारी और वेस्टइंडीज़ का चौथी पारी में रिकॉर्ड स्कोर

सातवें विकेट के लिए रोच और ग्रीव्स के बीच 180 रनों की नाबाद साझेदारी टेस्ट की चौथी पारी में इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है

Justin Greaves टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज़ बने  Getty Images

202* जस्टिन ग्रीव्स क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दोहरा शतक जड़कर टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज़ के चौथे और विश्व के सातवें खिलाड़ी बन गए।

Loading ...

ग्रीव्स न्यूज़ीलैंड में टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले मेहमान खिलाड़ी भी बने हैं।

388 ग्रीव्स ने चौथी पारी में 388 गेंदों का सामना किया जो कि टेस्ट की चौथी पारी में किसी भी वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी द्वारा खेली गई सर्वाधिक गेंदें हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉर्ज हेडली का नाम था, जिन्होंने 1930 में किंग्स्टन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 385 गेंदों का सामना किया था।

457 पर 6 चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ ने स्कोरबोर्ड पर यह स्कोर बनाया जो कि टेस्ट की चौथी पारी में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च टोटल है। चौथी पारी में 654 पर 5 का सर्वोच्च टोटल इंग्लैंड के नाम है जो उन्होंने 1939 में डरबन में बनाया था।

923 क्राइस्टचर्च टेस्ट की तीसरी और चौथी पारी में कुल 923 रन बने जो कि टेस्ट इतिहास में तीसरी और चौथी पारी में बने चौथे सर्वाधिक कुल रन हैं। यह 1969 के बाद तीसरी और चौथी पारी में सर्वाच्च कुल रन भी हैं।

163.3 वेस्टइंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी में कुल 163.3 ओवरों की बल्लेबाज़ी की जो कि टेस्ट की चौथी पारी में उनका द्वारा खेली गईं दूसरी सर्वाधिक गेंदें हैं। उन्होंने इससे ज़्यादा 1930 में किंग्स्टन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 164.3 ओवर की बल्लेबाज़ी की थी। यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड में टेस्ट की चौथी पारी में 150 से ज़्यादा ओवर तक बल्लेबाज़ी की है।

चौथी पारी में यह न्यूज़ीलैंड द्वारा डाली गई सर्वाधिक गेंदें भी हैं। उन्होंने ऐसा करते हुए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1997 में 146.4 ओवर की गेंदबाज़ी के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया।

385 चौथी पारी में चौथा विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज़ ने कुल 385 रन जोड़े जो कि टेस्ट की चौथी पारी में चौथा विकेट गिरने के बाद बनाए गए सर्वाधिक रन भी हैं। इससे पहले चौथी पारी में चौथा विकेट गिरने के बाद सर्वाधिक रनों का आंकड़ा न्यूज़ीलैंड के नाम था जिन्होंने 1973 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 310 रन और जोड़े थे।

चौथी पारी में ग्रीव्स और शे होप के बीच 196 रनों की साझेदारी होने के साथ ही ग्रीव्स और केमार रोच के बीच 180 रनों की नाबाद साझेदारी हुई जो कि टेस्ट की चौथी पारी में ऐसा सिर्फ़ तीसरी बार हुआ जब दो 150 से अधिक साझेदारी हुई हों। इससे पहले ऐसा 1979 में हुआ था।

ग्रीव्स और रोच ने 180 रनों की नाबाद साझेदारी के लिए कुल 409 गेंदों का सामना किया जो कि गेंदों के लिए उपलब्ध आंकड़े के अुसार टेस्ट की चौथी पारी में सातवें या इससे निचले विकेट के लिए खेली गई सर्वाधिक गेंदें हैं।

233 रोच ने 58 रनों की अपनी नाबाद पारी में कुल 233 गेंदों का सामना किया जो कि टेस्ट की चौथी पारी में आठवें या इससे निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए किसी बल्लेबाज़ द्वारा पहली बार 200 से अधिक खेली गईं गेंदें हैं।

138 रोच ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ने के लिए 138 पारियां ली जो कि टेस्ट में किसी बल्लेबाज़ द्वारा पहला अर्धशतक जड़ने के लिए ली गईं सर्वाधिक पारियां हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन का नाम था जिन्होंने अपना पहला अर्धशतक जड़ने के लिए 133 पारियां ली थीं।

72 रोच ने अपनी पारी में 128वीं से 200वीं गेंद तक लगातार 72 डॉट गेंदें खेली जो कि टेस्ट की एक पारी में लगातार खेली गई डॉट गेंदों में तीसरे स्थान पर है। 2016 में गॉल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट में पीटर नेवील ने 90 लगातार डॉट गेंदें और स्टीव ओ'केफ़ी ने लगातार 76 डॉट गेंदें खेली थीं।

Justin GreavesWest IndiesNew Zealand vs West IndiesWest Indies tour of New Zealand