पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तानी बल्लेबाज़ों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इससे पहले ऐसा 1999 विश्व कप में हुआ था, जब पाकिस्तान को लगातार तीन मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा था

283 अफ़ग़ानिस्तान ने चेन्नई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 283 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जो कि अफ़ग़ानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने 2014 में यूएई के ख़िलाफ़ 274 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।
1 विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तानी टीम 275+ के स्कोर को सफलतापूर्वक बचा नहीं पाई। इससे पहले सेंचुरियन, 2003 में भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 274 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
1 यह अफ़ग़ानिस्तान की पाकिस्तान पर पहले वनडे जीत है। अब वे 17 में से 13 टीमों को वनडे में हरा चुके हैं।
3 यह पाकिस्तान की इस विश्व कप में लगातार तीसरी हार है। इससे पहले वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने पिछले दो मैच गंवा चुके थे। इससे पहले ऐसा 1999 विश्व कप में हुआ था, जब पाकिस्तान को लगातार तीन मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। तब उन्हें बांग्लादेश, साउथ अफ़्रीका और भारत ने लगातार मुक़ाबलों में हराया था।
4 रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान के बीच अब तक चार शतकीय साझेदारी हो चुकी है, जो कि हशमतउल्लाह शाहिदी और रहमत शाह के अफ़ग़ानी रिकॉर्ड के बराबर है। गुरबाज़ और इब्राहिम के बीच ये चारों शतकीय साझेदारी 2023 में आई है, जो कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रिकॉर्ड के बराबर है।
1 विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 50+ का स्कोर बनाया हो। आठ बार ऐसा हुआ है कि जब किसी टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों ने किसी विश्व कप मैच में 50+ का स्कोर एक साथ बनाया हो, लेकिन ऐसा हमेशा पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ही हुआ है।
2 वनडे क्रिकेट में ऐसा दो बार हुआ है, जब अफ़ग़ानिस्तान के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों ने एक ही वनडे में 50+ का स्कोर बनाया हो। इससे पहले ऐसा इसी साल श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुआ था, तब भी गुरबाज़, इब्राहिम और रहमत शाह ने कम से कम 50 रन की पारियां खेली थीं।
ऐसा पहली बार हुआ, जब अफ़ग़ानिस्तान के शीर्ष तीन विकेट ने कम से कम 50 रन की साझेदारी की हो।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.