News

बीसीसीआई 8 सितंबर को 4 लाख विश्व कप टिकट जारी करेगा

बीसीसीआई ने कहा है कि विश्व कप के सभी मैचों के टिकटों की सामान्य बिक्री 8 सितंबर को रात 8 बजे से शुरू होगी

8 सितंबर को रात 8 बजे से जारी होंगे 4 लाख टिकट  Associated Press

पुरुष वनडे विश्व कप के पहले मैच के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है। बीसीसीआई टिकट बिक्री के अगले चरण में 400,000 से अधिक टिकट जारी करेगा।

Loading ...

बुधवार शाम को बीसीसीआई के एक बयान में कहा गया कि विश्व कप के सभी मैचों के लिए "टिकटों की सामान्य बिक्री" 8 सितंबर को रात 8 बजे से शुरू होगी। साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि " इसके बाद जब भी टिकटों की बिक्री शुरू होगी, प्रशंसकों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।"

टूर्नामेंट शुरू होने से केवल 100 दिन पहले शेड्यूल जारी करने और फिर इसमें और बदलाव करने के लिए बीसीसीआई को प्रशंसकों और अन्य हितधारकों से काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण टिकट जारी करने में और देरी हुई। बयान में कहा गया है कि बोर्ड "टिकटों की उच्च मांग को स्वीकार करता है" और "मेज़बान राज्य संघों के साथ चर्चा" के बाद अधिक से अधिक टिकट जारी करने की योजना बनाई गई है ताकि "जितना संभव हो सके उतने क्रिकेट प्रशंसकों को समायोजित किया जा सके।"

इसकी तुलना में 2019 विश्व कप (इंग्लैंड और वेल्स में) के टिकटों की बिक्री सितंबर 2018 में ही शुरू हो गई थी। इसके बाद टिकटों की मांग को देखते हुए 21 मार्च 2019 को फिर से टिकट जारी किए गए थे।

2023 का वनडे विश्व कप 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के मैच साथ शुरू होगा। भारत के नौ और शहर विश्व कप मुक़ाबलों की मेज़बानी करेंगे, जिसमें हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। सेमीफ़ाइनल मुंबई (15 नवंबर) और कोलकाता (16 नवंबर) में और फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

IndiaICC Cricket World Cup