रावलपिंडी की पिच को मैच रेफ़री ने कहा 'औसत से भी ख़राब'
पिच को मिला एक डिमेरिट अंक

रावलपिंडी की पिच को मैच रेफ़री रंजन मदुगले ने औसत से भी ख़राब माना है। इस विकेट पर 1187 रन बने थे जबकि पांच दिन में सिर्फ़ 14 विकेट गिरे।
मदुगले ने मैच के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पांच दिन के दौरान पिच में मुश्किल से ही कोई बदलाव हुआ। पिच में तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों दोनों में से किसी के लिए भी कोई मदद नहीं थी।
उन्होंने कहा, "पिच की वजह से गेंद और बल्ले में समान प्रतियोगिता नहीं थी। आईसीसी के नियमों के अनुसार मैं इस पिच को औसत से भी ख़राब की रेटिंग देता हूं।"
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने इस पिच को 'मरा हुआ' बताया था जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए उचित नहीं है।
इस पिच को एक डिमेरिट अंक मिला है। अगर पिच को 'ख़राब' या 'बेकार' (अनफ़िट) घोषित किया जाता तो रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड को तीन या पांच डिमेरिट अंक मिलते।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, "जब किसी मैदान को पांच डिमेरिट अंक मिलते हैं तब उस मैदान को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है, वहीं 10 डिमेरिट अंक मिलने पर यह प्रतिबंध 24 महीने का होता है।"
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का दूसरा मैच 12 मार्च को कराची में जबकि अंतिम मैच 21 मार्च को लाहौर में शुरू होगा। इस सीरीज़ में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बहुमूल्य अंक दाव पर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.