News

कोविड संक्रमित पाए जाने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए हारिस रउफ़

रउफ़ की जगह पर नसीम शाह को टीम में दी गई जगह

रउफ़ की जगह पर नसीम शाह को टीम में जगह दी गई है  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। हारिस रउफ़ को कोविड टेस्ट सकारात्मक पाया गया है, जिसके कारण वह रावलपिंडी में खेली जाने वाली पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

Loading ...

रउफ़ की जगह पर नसीम शाह को टीम में जगह दी गई है, जो पहले टीम में एक रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए थे।

हसन अली, फ़हीम अशरफ़ पीसएसएल के दौरान चोटिल गए थे और उशके बाद से ही इस बात के आसार लगाए जा रहे थे कि रउफ़ को टीम में शामिल किया जा सकता है।

इस्लामाबाद में सोमवार को पहले रउफ़ का कोविड टेस्ट नकारात्मक पाया गया था। हालांकि मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनका कोविड टेस्ट सकारात्मक आया। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों और सदस्यों का भी कोविड टेस्ट किया गया लेकिन उनका टेस्ट नेगेटिव आया।

अब हारिस रउफ़ पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद उनका फिर से एक कोविड टेस्ट किया जाएगा, अगर टेस्ट नेगेटिव आता है तो उन्हें वापस टीम में शामिल कर लिया जाएगा।

1998 के बाद पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रहा है।

पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफ़ीक, अज़हर अली,फ़वाद आलम, इफ़्तिख़ार अहमद, इमाम उल-हक़, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, साज़िद ख़ान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफ़रीदी, शान मसूद, ज़ाहिद महमूद

Haris RaufNaseem ShahPakistanAustraliaAustralia tour of Pakistan