Features

रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के हिस्से आए कई रोचक आंकड़े

अब सिर्फ़ दो टेस्ट टीम ही शेष हैं जिनके ख़िलाफ़ बांग्लादेश को इस प्रारूप में जीत हासिल नहीं हुई है

पाकिस्तान को घर पर पिछले नौ टेस्ट से एक भी जीत हासिल नहीं हुई है  Associated Press

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। मुशफ़िक़ुर रहीम के 191 रनों की पारी और दूसरी पारी में शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज़ की गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान सिर्फ़ 29 रनों की बढ़त ही हासिल कर पाया। जिसे बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया। टेस्ट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बांग्लादेश की यह पहली जीत है। अब सिर्फ़ दो टेस्ट टीम ही शेष हैं जिनके ख़िलाफ़ बांग्लादेश को अब तक जीत हासिल नहीं हुई है। इस मैच में बने कुछ ऐसे ही रोचक आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

5 - पाकिस्तान को अब तक पहली पारी में 448 से अधिक रन बनाने पर पांच बार टेस्ट मैच हारना पड़ा है। हारे हुए मैच में पहली पारी में उनका सर्वोच्च स्कोर भी इसी मैदान पर 579 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इसी मैदान पर आया था। हालांकि इन पांचों में से चार में उन्हें हार बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए नसीब हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें सिर्फ़ एक बार 448 से अधिक रन बनाने पर हार का सामना करना पड़ा है। 2014 में गॉल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने 451 रन बनाए थे और श्रीलंका ने वह मैच सात विकेट से जीत लिया था।

2 - इससे पहले सिर्फ़ दो बार ऐसा हुआ था जब किसी टीम ने छह या उससे कम विकेट के नुक़सान पर पहली पारी घोषित की हो और उसे हार का सामना करना पड़ा हो। 1976 में जमैका में भारत के पांच बल्लेबाज़ चोट के चलते उपलब्ध नहीं थे। जबकि 2006 में इंग्लैंड एडिलेड टेस्ट में 551/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित करने के बावजूद टेस्ट मैच हार गया था।

0 - बांग्लादेश इससे पहले ऐसा एक भी टेस्ट नहीं जीता था जिसमें पहली पारी में उसने 400 से अधिक रन खाए हों। इससे पहले 2014 के चट्टोग्राम टेस्ट में ज़िम्बाब्वे द्वारा पहली पारी में 374 रन बनाने के बावजूद बांग्लादेश वो टेस्ट मैच जीत गया था।

14 - पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए बांग्लादेश को 14 टेस्ट का इंतज़ार करना पड़ा । 11 में से नौ टीमों के ख़िलाफ़ बांग्लादेश को अब टेस्ट में बीट हासिल हो चुकी है। वह अब तक सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका (14 टेस्ट, 12 हार) और भारत (13 टेस्ट, 11 हार) के ख़िलाफ़ कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाए हैं। बांग्लादेश को दो अन्य टीमों, श्रीलंका (18 टेस्ट) और न्यूज़ीलैंड (16) के ख़िलाफ़ पहली टेस्ट जीत हासिल करने के लिए 14 से अधिक टेस्ट मैचों का इंतज़ार करना पड़ा था।

9 - पाकिस्तान को घर पर पिछले नौ टेस्ट मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है। उन्होंने पिछली बार घर पर साउथ अफ़्रीका को 2021 में कोई टेस्ट मैच हराया था।

5 - घर पर बिना जीत के नौ टेस्ट मैचों में यह पाकिस्तान की पांचवीं हार है। इनमें तीन में उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। यह पहली बार है जब घर पर खेले गए नौ टेस्ट मैचों के अंतराल में उन्हें पांच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले घर पर नौ टेस्ट मैचों में बिना जीत के उसे चार मैच हारने पड़े थे।। टेस्ट में जीत के लिए पाकिस्तान को अब तक सबसे लंबा इंतज़ार 1969 से 1975 के दरमियान करना पड़ा था। हालांकि तब पाकिस्तान को 11 टेस्ट मैगजीन में सिर्फ़ एक टेस्ट मैच में हार नसीब हुई थी। नौ टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए घर पर बिना जीते खेले गए सबसे ज़्यादा टेस्ट मैचों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

2 - पाकिस्तान को रावलपिंडी में लगातार दूसरी बार पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाने के बावजूद हारना पड़ा है। किसी एक वेन्यू पर मेज़बान टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ है।

191 - पहली पारी में मुशफ़िक़ुर का स्कोर टेस्ट में किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया छठा सर्वोच्च स्कोर है। यहां तक कि इन शीर्ष छह स्कोर में चार मुशफ़िक़ुर ने ही बनाए हैं।

9/245 - इस मैच में बांग्लादेश के स्पिनरों ने 245 रन देकर नौ विकेट चटकाए। मेहदी ने 101 रन देते हुए पांच जबकि शाकिब ने 144 रन देते हुए चार विकेट निकाले। वहीं इसके विपरित चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरी पाकिस्तान की टीम को स्पिन के लिए आग़ा सलमान पर निर्भर रहना पड़ा, जिन्होंने 42.3 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 145 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। हालांकि दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़ों के आंकड़े एक जैसे ही रहे, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने 374 रन देकर नौ विकेट लिए जबकि बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ों ने 322 रन देकर सात विकेट निकाले।

Mushfiqur RahimShakib Al HasanMehidy Hasan MirazBangladeshPakistan vs BangladeshPakistan vs EnglandBangladesh tour of Pakistan

एस राजेश ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसलटेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।