पाकिस्तान-बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा
कराची के नेशनल स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से PCB ने ये फ़ैसला किया है

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा। दूसरा और आख़िरी टेस्ट कराची में 30 अगस्त से प्रस्तावित है। कराची के नेशनल स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है जिस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दर्शकों के बग़ैर टेस्ट कराने का फ़ैसला किया है।
यह अगले साल फ़रवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB की नवीनीकरण योजनाओं के अनुरूप अपग्रेड का हिस्सा है। भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सह-मेज़बानी के बाद ये पाकिस्तान में पहला वैश्विक टूर्नामेंट होने जा रहा है। कराची के साथ-साथ लाहौर का गद्दाफ़ी स्टेडियम में भी नवीनीकरण का काम जारी है।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ PCB नहीं चाहता था कि कराची की जगह ये टेस्ट कहीं और कराया जाए। दरअसल, पाकिस्तान को इस सीज़न अपने घर में सात टेस्ट मैच खेलने हैं और ये सभी तीन शहरों में आयोजित होंगे। लाहौर और कराची के अलावा तीसरा शहर मुल्तान है जो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 7 अक्तूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच की मेज़बानी करेगा।
अब तक के हिसाब से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 15 अक्तूबर से होने वाला टेस्ट भी कराची में ही होगा, जिसमें दर्शकों की मौजूदगी की पूरी उम्मीद है।
PCB ने इस फ़ैसले को कठिन बताते हुए ये कहा है कि इस मैच की टिकट बिक्री निलंबित कर दी गई है।
PCB ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "हमारे प्रशंसकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, हमने निर्णय लिया है कि दूसरा टेस्ट ख़ाली स्टेडियम में आयोजित करना ही सबसे सुरक्षित तरीक़ा होगा। हालांकि हमें इससे होने वाली किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है।"
बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अशांति के कारण खिलाड़ियों की तैयारी बाधित होने के बाद प्रैक्टिस शुरू करने के लिए बांग्लादेश की टीम अपने निर्धारित आगमन से चार दिन पहले लाहौर पहुंची। रावलपिंडी जाने से पहले टीम गद्दाफ़ी स्टेडियम में तीन दिनों तक अभ्यास करेगी।
PCB ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सामने प्रस्ताव रखा था कि वे चाहें तो पहले पाकिस्तान आ जाएं ताकि उन्हें टेस्ट मैच से पहले अभ्यास का प्रयाप्त मौक़ा मिल सके।
बांग्लादेश ने आख़िरी बार पाकिस्तान में महामारी (COVID) से पहले टेस्ट खेला था, लेकिन उस सीरीज़ का दूसरा टेस्ट और फिर वनडे मैचों को COVID के दौरान यात्रा प्रतिबंध की वजह से स्थगित करना पड़ा था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.