Features

आंकड़े - रूट और ब्रूक की बदौलत इंग्लैंड ने मुल्तान में तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा तो रूट ने भी बनाए 262 रन, इंग्लैंड ने बना डाले 823 रन

जो रूट और हैरी ब्रूक ने 454 रन की साझेदारी के दौरान मुल्तान में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले  Getty Images

मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जो रूट और हैरी ब्रूक की रिकॉर्ड साझेदारी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस मैच में अब तक बने कुछ कीर्तिमान और दिलचस्प आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

1 पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट इतिहास की एक पारी में 800 से ज़्यादा रन बनाने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई। इससे पहले वेस्टइंडीज़ का 1958 में किंग्सटन टेस्ट में 790/3 रन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सर्वाधिक स्कोर था।

साथ ही साथ पाकिस्तान की सरज़मीं पर ये किसी भी टीम का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान का श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2009 में कराची टेस्ट में 765/6 सर्वाधिक था।

454 रूट और ब्रूक के बीच टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ़ से ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1957 में पीटर मे और कॉलिन कोड्रे के बीच 411 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ थी। साथ ही साथ चौथे विकेट के लिए ये साझेदारी टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी ये साझेदारी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1958 में किंग्सटन टेस्ट में कॉनरैड हंट और गैरी सोबर्स ने दूसरे विकेट के लिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 446 रन जोड़े थे।

1 रूट और ब्रूक के बीच ये चौथे या उससे निचले विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी है। इससे पहले 2015 में होबार्ट टेस्ट के दौरान ऐडम वोजेस और शॉन मार्श ने 449 रन की साझेदारी निभाई थी।

3 तीसरी बार किसी एक पारी में दो बल्लेबाज़ों ने 250 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले हंट और सोबर्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1958 में और 2006 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने ऐसा कारनामा अंजाम दिया था।

रूट और ब्रूक अब इंग्लैंड की दूसरी ऐसी जोड़ी हो गई है जिसने एक टेस्ट की उसी पारी में दोहरा शतक बनाया हो। इससे पहले 1985 में भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में ग्रेम फ़ॉलर और माइक गैटिंग ने ऐसा किया था।

1 रूट और ब्रूक अब इकलौती इंग्लैंड की ऐसी जोड़ी है जिनके नाम टेस्ट में एक से ज़्यादा 300 रन की साझेदारी है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पिछले साल भी इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 302 रन जोड़े थे। रूट और ब्रूक की जोड़ी के अलावा सिर्फ़ आठ ऐसी जोड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने का सौभाग्य हासिल है।

310 ब्रूक ने इतनी ही गेंदों का सामना किया अपना तिहरा शतक पूरा करने के लिए। जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक है, सबसे तेज़ तिहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2008 में 278 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया था। इंग्लैंड के लिए इससे पहले सबसे तेज़ तिहरे शतक का रिकॉर्ड वैली हैमंड के नाम था जिन्होंने 1933 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 355 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था।

हैरी ब्रूक ने 34 साल बाद इंग्लैंड के लिए लगाया तिहरा शतक  Getty Images

823 पर 7 पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुल्तान में इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाया ये स्कोर, किसी भी टीम द्वारा टेस्ट इतिहास का चौथा सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड के नाम अब तीन 800 या उससे ज़्यादा के स्कोर हो गए हैं। श्रीलंका का भारत के ख़िलाफ़ बनाया गया 952/6 - टेस्ट इतिहास का सर्वाधिक है।

6 पाकिस्तान के छह गेंदबाज़ों ने मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 100 से ज़्यादा रन लुटाए। इससे पहले सिर्फ़ एक ही बार ऐसा हुआ था जब एक ही पारी में छह गेंदबाज़ों ने 100 या उससे ज़्यादा रन ख़र्च किए हों। ये हुआ था 2004 बुलावायो टेस्ट के दौरान जब ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ ये कारनामा किया था।

12664 रूट के टेस्ट रन, वह अब इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। उन्होंने एलेस्टेयर कुक के 12472 रनों को पीछे छोड़ दिया है। सर्वकालिक सर्वाधिक रनों की सूची में अब रूट पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

317 ब्रूक ने बनाए मुल्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़, जो इंग्लैंड की तरफ़ से टेस्ट में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

4 पाकिस्ती सरज़मीं पर लगातार चार टेस्ट में चार शतक लगाने वाले ब्रूक पहले बल्लेबाज़ बन गए। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लगातार चार टेस्ट में चार श तक लगाने वाले ब्रूक केवल पांचवें बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले ये कारनामा ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन कर चुके हैं।

3 एशिया में रूट का ये तीसरा दोहरा शतक था, जो किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक है। रूट के एशिया में पिछले दो दोहरे शतक श्रीलंका और भारत के ख़िलाफ़ 2021 में आए थे। वह अब सिर्फ़ तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ हो गए हैं जिनके नाम भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में दोहरे शतक हैं। रूट से पहले ये कारमाना सिर्फ़ सहवाग और जयवर्धने ने किया था।

Joe RootHarry BrookPakistanEnglandPakistan vs EnglandEngland tour of Pakistan