Features

आंकड़े: नोमान और साजिद की रिकॉर्ड गेंदबाज़ी, टूटे कई कीर्तिमान

मुल्तान में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की धमाकेदार जीत से जुड़े आंकड़े

साजिद ख़ान और नोमान अली ने इंग्लैंड के सभी 20 विकेट अपने नाम किए  Getty Images

2021 आख़िरी बार तीन साल पहले घर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान को रावलपिंडी में ही टेस्ट जीत मिली थी। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 152 रन की इस जीत ने पाकिस्तान के घर में 11 टेस्ट से न जीतने के चले आ रहे सिलसिले को भी ख़त्म कर दिया। ये उनका संयुक्त तौर से सबसे बुरा दौर था, 1969 से 1975 के बीच भी पाकिस्तान ने घर में इतने ही मैचों तक कोई टेस्ट नहीं जीता था।

Loading ...

6 लगातार छह हारों के बाद मुल्तान में पाकिस्तान को टेस्ट जीत नसीब हुई है। शान मसूद की कप्तानी में भी ये पहली जीत है, इससे पहले उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान को सभी छह मैचों में हार मिली थी।

7 ये सातवां मौक़ा था जब टेस्ट इतिहास में सभी 20 विकेट दो गेंदबाज़ों ने आपस में साझा किए हों। मुल्तान में नोमान अली ने 11 जबकि साजिद ख़ान ने नौ विकेट हासिल किए। आख़िरी बार ऐसा 1972 में हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉब मेसी और डेनिस लिली ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सभी 20 विकेट झटके थे।

3 नोमान और साजिद टेस्ट इतिहास की सिर्फ़ ऐसी तीसरी जोड़ी बन गई जो एक ही टेस्ट मैच में एक ही टीम की तरफ़ से दो सात विकेट हॉल हासिल किया हो। इनके अलावा ये कारनामा केम मैके और रे लिंडवॉल ने 1956 में भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट किया था। जबकि 1997 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल टेस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा और माइकल कास्प्रोविच ने भी सात विकेट हॉल लिया था।

38 साल 8 दिन नोमान की उम्र इस टेस्ट में आने से पहले यही थी, और अब वह 1914 के बाद से टेस्ट की एक पारी में आठ विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे उम्रदराज़ का रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम है जिन्होंने 38 साल 232 दिन की उम्र में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हरारे टेस्ट की दूसरी पारी में आठ विकेट झटका था।

8/46 नोमान का ये गेंदबाज़ी फ़िगर अब चौथी पारी में पाकिस्तान की तरफ़ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ फ़िगर है। अब्दुल क़ादिर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में 56 रन देकर नौ विकेट झटके थे, और अभी भी वह सर्वश्रेष्ठ है।

3 ये तीसरी बार ही हुआ है कि पाकिस्तान की तरफ़ से किसी टेस्ट में सभी 20 विकेट स्पिनर ने हासिल किए हों। इससे पहले 1987 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लाहौट टेस्ट में ऐसा कारनामा हुआ था, जबकि पहली बार वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 1980 में फ़ैसलाबाद टेस्ट में भी सभी 20 विकेट स्पिनर ले लिए थे।

11 सिर्फ़ 11वीं बार ऐसा हुआ है कि टेस्ट इतिहास की चौथी पारी में बिना गेंदबाज़ी परिवर्तन किए हुए विपक्षी टीम को ऑलआउट कर दिया गया हो। पाकिस्तान के लिए ये कारनामा नोमान और साजिद ने किया जबकि इससे पहले 2022 में केशव महाराज और साइमन हार्मर ने बांग्लादेश के साथ ऐसा किया था।

PakistanEnglandPakistan vs EnglandEngland tour of PakistanICC World Test Championship

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं।