Features

आंकड़े - रिकॉर्डतोड़ बाबर और रिज़वान की सलामी जोड़ी हमेशा सलामत रहे

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी

200 - इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने 200 रनों का पीछा आसानी से कर दिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में बिना कोई विकेट गंवाए, यह सबसे सफल रन चेज़ है। इससे पहले 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ 184 रनों का पीछा बिना कोई विकेंट गंवाए किया था। वहीं अगर सिर्फ़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो 2016 में न्यूज़ीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 169 रनों का पीछा किया था।

Loading ...
 ESPNcricinfo Ltd

1 - इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यह किसी भी टीम के द्वारा सबसे बड़ा रन चेज़ है। इससे पहले साल 2018 में भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 199 रनों का पीछा किया था। 203 - बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के बीच हुई 203 रनों की साझेदारी, किसी भी टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दोनों बल्लेबाज़ों ने के बीच सेंचुरियन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 197 रनों की साझेदारी हुई थी।

1 - यह पहली बार है जब इंग्लैंड को टी20आई में 10 विकेटों से पराजय का सामना करना पड़ा है। वहीं यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने किसी टी20 मैच को 10 विकेटों से जीता हो। पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान भी पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटों से हराया था।

1 - टी20 आई में बाबर और रिज़वान पाकिस्तान के लिए 200 रनों की साझेदारी करने वाले पहली जोड़ी हैं। इन दोनों के बीच इससे पहले टी20आई में ही 150 रनों की पांच साझेदारियां हुई हैं। यही नहीं पांच बार 150 या उससे ज़्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में भी बाबर और रिज़वान टॉप पर हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

3 पुरुषों के टी20 मैचों में पाकिस्तान ने तीन बार 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा किया है और तीनों बार बाबर और रिज़वान के बीच 150 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हुई है।

2 - बाबर पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ हैं, जिनके नाम पर टी20आई में एक से ज़्यादा शतक दर्ज हैं। साथ ही सभी टी20 मैचों में अब उनके खाते में सात शतक हो गए हैं। किसी भी एशियाई बल्लेबाज़ के द्व्रारा टी20 में सबसे अधिक शतक है। केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम इस फ़ॉर्मेंट में छह शतक दर्ज हैं।

1929 - बाबर और रिज़वान के बीच टी20आई क्रिकेट में 1929 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पुरुषों के टी20आई में यह सबसे ज़्यादा है। दूसरे स्थान पर रोहित और शिखर धवन का नाम है, जिनके बीच कुल 1743 रन बने हैं।

PakistanEnglandPakistan vs EnglandEngland tour of Pakistan

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।